Cow Rescue Bhind: सांपों के बीच 4 दिन से कुएं में फंसी थी गाय, सूचना पर पहुंची टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Cow Rescue Bhind: भिंड। एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय"। कुछ इसी तरह का उदाहरण भिंड जिले में देखने को मिला है। यहां एक गाय चार दिन से कुएं में फंसी हुई थी। किसी व्यक्ति को जानकारी लगने पर उसने ग्रामीणों को सूचना दी और फिर गाय को निकालने का काम शुरू हुआ। इसके बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची और गाय का रेस्क्यू किया।
गाय पर घूम रहे थे सांप
दरअसल, मामला भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के पीपरी गांव का है। यहां एक गाय जंगल के अंधे कुएं में गिर गई थी। जब ग्रामीणों को कुएं में गाय गिरने की खबर लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने गाय को निकालने के लिए कई प्रयास किए लेकिन गाय के पास कई सांप होने की वजह से वे असफल रहे। काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब काम नहीं बना तो ग्रामीणों ने थाना प्रभारी राजेश शर्मा को सूचना दी।
#Bhind :- 4 दिन सांपों के बीच कुएं में फंसी रही गाय
भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के पीपरी गांव में एक गाय जंगल के कुएं में गिर गई जब ग्रामीणों को कुएं में गाय गिरने की खबर लगी तो घटनास्थल पर पहुंचे। #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MPFirst #RajasthanFirst #HindFirst… pic.twitter.com/rJwzipI7H4
— MP First (@MPfirstofficial) August 11, 2024
सफल हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
ग्रामीणों की सूचना पर दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वे एक जेसीबी और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लेकर पीपरी गांव पहुंचे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने पहले तो आधा दर्जन जिंदा सांपों को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद गाय को भी सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। इसमें दबोह नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, थाना प्रभारी राजेश शर्मा, गो रक्षक संतोष चौहान, राम मोहन तिवारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक में खत्म हुआ भारत का सफर, इस बार नहीं मिला एक भी गोल्ड मेडल