मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cow Rescue Bhind: सांपों के बीच 4 दिन से कुएं में फंसी थी गाय, सूचना पर पहुंची टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Cow Rescue Bhind: भिंड। एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय"। कुछ इसी तरह का उदाहरण भिंड जिले में देखने को मिला है। यहां एक गाय चार दिन से कुएं में फंसी...
10:00 PM Aug 11, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Cow Rescue Bhind: भिंड। एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय"। कुछ इसी तरह का उदाहरण भिंड जिले में देखने को मिला है। यहां एक गाय चार दिन से कुएं में फंसी हुई थी। किसी व्यक्ति को जानकारी लगने पर उसने ग्रामीणों को सूचना दी और फिर गाय को निकालने का काम शुरू हुआ। इसके बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची और गाय का रेस्क्यू किया।

गाय पर घूम रहे थे सांप

दरअसल, मामला भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के पीपरी गांव का है। यहां एक गाय जंगल के अंधे कुएं में गिर गई थी। जब ग्रामीणों को कुएं में गाय गिरने की खबर लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने गाय को निकालने के लिए कई प्रयास किए लेकिन गाय के पास कई सांप होने की वजह से वे असफल रहे। काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब काम नहीं बना तो ग्रामीणों ने थाना प्रभारी राजेश शर्मा को सूचना दी।

सफल हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

ग्रामीणों की सूचना पर दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वे एक जेसीबी और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लेकर पीपरी गांव पहुंचे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने पहले तो आधा दर्जन जिंदा सांपों को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद गाय को भी सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। इसमें दबोह नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, थाना प्रभारी राजेश शर्मा, गो रक्षक संतोष चौहान, राम मोहन तिवारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 

Vivek Sagar Prasad Biography: फटे जूते, टूटी हॉकी स्टिक से की प्रैक्टिस, देश को दिलाया कांस्य पदक तो सरकार ने दिए एक करोड़ रुपए

Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक में खत्म हुआ भारत का सफर, इस बार नहीं मिला एक भी गोल्ड मेडल

Tags :
Bhind NewsCow Rescue BhindCow Rescue OperationDaboh Police StationDeputy Tehsildar Ramashankar SharmaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPipri VillageStation incharge Rajesh SharmaViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article