CPA MP: सीएम मोहन यादव ने पलटा शिवराज सिंह का फैसला, फिर शुरू होगा यह बड़ा प्रोजेक्ट

CPA MP: भोपाल। आमतौर पर जब भी सरकारें बदलती हैं तो नई सरकार राज्य या देश में पुरानी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को बदल देती हैं। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने भी ऐसा ही एक निर्णय...
cpa mp  सीएम मोहन यादव ने पलटा शिवराज सिंह का फैसला  फिर शुरू होगा यह बड़ा प्रोजेक्ट

CPA MP: भोपाल। आमतौर पर जब भी सरकारें बदलती हैं तो नई सरकार राज्य या देश में पुरानी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को बदल देती हैं। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने भी ऐसा ही एक निर्णय लेते हुए CPA को फिर से शुरू करने की बात कही है। सीपीए (CPA MP) को अगस्त 2021 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंद करने का फैसला लिया था।

क्या है सीपीए

वास्तव में इसका पूरा नाम राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) है। इसका काम राज्य की राजधानी भोपाल की सड़कों और पार्कों सहित समस्त प्रकार के विकास कार्यों को करना था। परन्तु बाद में राजधानी की बदहाल सड़कों को देखते हुए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया। तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार ने अगस्त 2021 में सीपीए को बंद करने का निर्णय लिया और अप्रैल 2022 में इसे पूरी तरह भंग कर दिया गया। सीपीए के पास मौजूद पार्कों और सड़कों की जिम्मेदारी वन विभाग और पीडब्ल्यूडी को दे दी गई।

इस पूरे मुद्दे पर बोलते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सीपीए राज्य में सड़क, पार्क तथा भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है। यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर से इस बंदी पड़ी योजना को शुरू करने का फैसला लिया है।

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मदद से सीपीए को मिलेगा पुनर्जीवन

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीपीए को फिर से शुरू करने के लिए केन्द्रीय आवास तथा शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर से मदद मांगी है। उन्होंने हाल ही खट्टर से दिल्ली में मुलाकात की थी तथा उनसे सीपीए (CPA MP) को पुनर्जीवित करने एवं तकनीकी सहायता देने का अनुरोध किया था। खट्टर ने भी मुख्यमंत्री को हरसंभव सहायता देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Tags :

.