हर गांव, हर खेत और हर घर तक पानी पहुंचाने का संकल्प, केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल ने बामोरा में कान्ह कंडक्ट परियोजना का किया निरीक्षण
CR Patil Visit Ujjain उज्जैन: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटील आज (सोमवार, 13 जनवरी को) मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे। बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल का स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की।
CM ने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल के साथ निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहे। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल ने कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट योजना के प्रगति कार्य का बमोरा गांव में स्थित शाफ्ट -3 टनल का निरीक्षण (Kanh Conduct Project in Bamora) किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने 31.5 मीटर शाफ्ट में उतरकर निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। उज्जैन में 614 करोड़ रुपए की करोड़ लागत से तैयार होने वाले सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे।
योजना का मुख्य उद्देश्य
उज्जैन में शिप्रा नदी को प्रदूषित कर रहे कान्ह नदी पर रोक लगाने के लिए कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना का काम शुरू हो गया है। इस योजना का उद्देश्य कान्ह नदी का दूषित पानी शिप्रा में मिलने से रोकना है। यह परियोजना शिप्रा नदी के शुद्धिकरण और जल संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। परियोजना मई 2027 तक पूर्ण करने के लिए समय निर्धारित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, बाल योगी उमेश नाथ महाराज, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शामिल हुए।
हर गांव, हर खेत और हर घर तक पानी पहुंचाने का संकल्प
वहीं, केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने के लिए देशभर में जल संरक्षण और जल परियोजनाओं पर ऐतिहासिक कार्य शुरू करवाए हैं। वाजपेयी जी ने एक बार कहा था कि “अगर तीसरा विश्व युद्ध होगा, तो वह पानी के लिए होगा।” लेकिन आज अगर दुनिया में ऐसा कोई संकट आएगा, तो उसमें भारत का नाम नहीं होगा, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी सर के नेतृत्व में हर गांव, हर खेत और हर घर तक पानी पहुंचाने का संकल्प लिया गया है और वह अब साकार हो रहा है।"
केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने की CM मोहन यादव की तारीफ
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल (Union Jal Shakti Minister CR Patil) ने लिखा है, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी 100 फीट गहरी सुरंग में नीचे उतरे। जब एक राज्य का नेतृत्वकर्ता ऐसा जोखिम उठाता है, तो यह पूरे देश और राज्य के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि जनता के कल्याण के लिए वे हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। मैं इस साहसिक कदम के लिए श्री मोहन यादव जी को हृदय से अभिनंदन देता हूं।"
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Liquor Ban: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में जल्द होगी शराबबंदी
ये भी पढ़ें: MP में 4 बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को मिलेगा 1 लाख इनाम, परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा ऐलान