मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर ठगी करते थे।
04:48 PM Nov 20, 2024 IST | Sandeep Mishra

Crime Branch Action: इंदौर। क्राइम ब्रांच ने डिजिटल हाउस अरेस्ट के मामले में दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया। बता दें कि पकड़े गए आरोपी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। यह कार्रवाई एक फरियादी की शिकायत के बाद की गई थी।

ऐसे फंसे आरोपी जाल में

बता दें कि पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को एक फरियादी ने शिकायत करते हुए डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने की शिकायत की थी। इस पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch Action) ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान फरियादी ने जिन अकाउंट में 40 लाख रूपए ट्रांसफर किए थे, उसकी पड़ताल करते हुए पुलिस ने गुजरात के सूरत में रहने वाले हिम्मत और कच्छ में रहने वाले अतुल गिरी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने ही फरियादी को सीबीआई अधिकारी बनकर फोन लगाया था और उसके बाद यह भी धमकी दी थी कि तुम्हारे अकाउंट में 60 लाख आए हैं और इसके चलते तुम्हारे ऊपर मनी लांड्री सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाना है।

फरियादी ने डर के मारे पैसे ट्रांसफर किए

इसके बाद फरियादी ने आरोपियों के अकाउंट में रूपए ट्रांसफर किए। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान 23 अकाउंट खंगाले और इन्हीं अकाउंट की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिन्हित किया। पूरा ही एक गिरोह डिजिटल हाउस अरेस्ट की घटनाओं का अंजाम दे रहा है। पकड़े गए आरोपियों के निशान देही पर जल्द ही कुछ और आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

जिन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए, उस अकाउंट में उसी दिन एक करोड़ रुपयों का ट्रांसफर हुआ था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा उस दिन कई और लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ लाखों रुपए की हाउस अरेस्ट कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: जोबट कांग्रेस विधायक का बेटा गुजरात से गिरफ्तार, युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने का है आरोप

यह भी पढ़ें: MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी

Tags :
Accused arrested from SuratCrime Branch ActionCrime NewsCyber CrimeDigital House ArrestFake CBI officerFraud by Digital ArrestFraud of 40 LakhsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsonline fraudTwo accused arrested from Gujaratएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article