मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Crocodile Attacked Youth: शौच के लिए गए युवक पर मगरमच्छ ने बोला हमला, धढ़ से उखड़ा हाथ, चीख सुन लोगों ने बचाई जान

Crocodile Attacked Youth: शिवपुरी। शहर के जाधव सागर पर शौच के लिए गए एक युवक के हाथ को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में भर लिया। मगरमच्छ युवक को खींच कर तालाब में ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन...
03:13 PM Sep 24, 2024 IST | MP First

Crocodile Attacked Youth: शिवपुरी। शहर के जाधव सागर पर शौच के लिए गए एक युवक के हाथ को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में भर लिया। मगरमच्छ युवक को खींच कर तालाब में ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन युवक ने मगरमच्छ से संघर्ष कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। बताया गया है कि घटना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देख मगरमच्छ युवक का एक हाथ धड़ से अलग कर ले गया। परिजनों ने घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया फिर बाद में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना सोमवार रात 11 बजे के लगभग की बताई जा रही है। बता दें कि जाधव सागर में सैकड़ों मगरमच्छ हैं और इस क्षेत्र के कई निवासी शौच के लिए जाधव सागर जाते रहते हैं।

घर में नहीं था शौचालय, खुले में जाता है परिवार

जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी हरदौल मंदिर के पीछे निवास करने वाला 35 साल के बंटी बाथम के घर शौचालय नहीं हैं। उसके परिवार को शौच के लिए जाधव सागर के पास जाना पड़ता है। इसी क्रम में बंटी बाथम बीती रात 10 शौच के लिए जाधव सागर के पास गया हुआ था। इसी दौरान उसने नाले से पानी लेने के लिए बढ़ाया तभी एक मगरमच्छ ने बंटी के हाथ को अपने जबड़े में दबा लिया था। मगरमच्छ को देख बंटी भी बुरी तरह घबरा गया और जान बचाने के लिए संषर्ष करता रहा।

चीख सुन पहुंचे परिजन

बताया गया है कि बंटी ने दर्द से कराहते हुए अपने आप को बचाने के लिए दूसरे हाथ से नाले के किनारे लगी घास को मजबूती से पकड़ लिया था। दर्द से कराहते हुए बंटी के मुंह से निकली चींख सुनकर उसके बुआ का लड़का और अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के द्वारा पत्थर फेंक कर मगरमच्छ को खदेड़ा गया। लेकिन, मगरमच्छ बंटी बाथम के हाथ को धढ़ से उखाड़कर ले जाने में कामयाब रहा। बता दें घायल बंटी बाथम का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है।

तंदूरी रोटी बनाकर परिवार का करता था पालन पोषण

बंटी बाथम की दो बेटियां और एक बेटा हैं। साथ ही बंटी की पत्नी मूकबधिर हैं। बंटी तंदूरी रोटी बनाने का कारीगर था, जो शादी आदि समारोह के खाने में तंदूरी रोटी बनाने की मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बंटी की माली हालत बेहद ही खराब थी। यही वजह रही कि बंटी के घर में शौचालय नहीं था। बंटी के परिवार को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था। इस घटना में बंटी अपना एक हाथ गवा चुका है। इससे अब उसके ऊपर परिवार के पालन पोषण का संकट गहरा गया है।

ये भी पढ़ें: Umaria News: जिंदा महिला को दस्तावेजों में मृत बताने वाले दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित

ये भी पढ़ें: Student Protest Against Professor: प्रोफेसर ने छात्राओं को भेजे हाय स्वीट हार्ट, बेबी जैसे गंदे मैसेज, गंदी हरकतों से छात्राएं परेशान

Tags :
Crocodile attackCrocodile Attacked YouthMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri Newsyoung man admitted to hospitalyoung man's hand cut offएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article