Crop Destroyed BY Rain: बारिश से बर्बाद हुई फसल को लेकर अधिकारी के पैरों पर गिरे किसान, सरकार से की मुआवजे की मांग
Crop Destroyed BY Rain: बैतूल। मौसम की मार और भारी बारिश के चलते बैतूल जिले के भैंसदेही विकास खण्ड में किसानों की सोयाबीन की फसल पर पीला मोजेक रोग लग गया। इससे किसानों की फसल खराब होने लगी है। दिन-रात खेताबाड़ी में जुटे किसानों ने जब मेहनत से उगाई फसल को खराब होते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वे कृषि विभाग से मदद से गुहार लगाने पहुंच गए। समस्त किसान कृषि कार्यालय पहुंचे और मदद दिए जाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
पैरों पर गिरे किसान
फसल खराब होने की वजह से किसानों के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर देखने को मिली। फसल बर्बाद होने से निराश किसान कृषि अधिकारी के पैरों पर गिर पड़े। किसानों ने बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। कृषि अधिकारी ने किसानों को हर सम्भव मदद का आश्वाशन तो दिया लेकिन किसानों के जख्मों पर सरकारी मरहम कब तक लग पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
येलो मोजेक का मडराने लगा खतरा
अधिक बारिश होने से सोयाबीन और मक्के की फसल पर येलो मोजेक का खतरा मंडराने लगा है। खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल पीली पड़ने लगी है। उसके पत्तों में छेद नजर आने लगे हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। बैतूल जिले के भैंसदेही के ग्राम कौडिया, कौडी, लाहस, धुडियानाई, धुडिया पुरानी, बाड़गांव, सारई, भीकुंड, मंथनी, सहित कई गांवों के किसानों की सोयाबीन की खेती पीला मोजेक रोग से चौपट हो गई। वहीं, किसानों ने अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: