Indore News: फर्जी बिल लगाकर इंदौर नगर निगम को लगाया 4 करोड़ का चूना, जांच में जुटी पुलिस

Indore News: इंदौर। स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम में ही घोटाले की गंदगी फैलने लगी है। निगम में एक के बाद दूसरे घोटाले का मामला सामने आया है। नगर निगम के ड्रेनेज डिपार्टमेंट में फर्जी बिल का मामला सामने...
indore news  फर्जी बिल लगाकर इंदौर नगर निगम को लगाया 4 करोड़ का चूना  जांच में जुटी पुलिस

Indore News: इंदौर। स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम में ही घोटाले की गंदगी फैलने लगी है। निगम में एक के बाद दूसरे घोटाले का मामला सामने आया है। नगर निगम के ड्रेनेज डिपार्टमेंट में फर्जी बिल का मामला सामने आया था। अब निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड पर हुए कामों में भी फर्जी बिल लगाने का मामला सामने आया है।

ट्रेचिंग ग्राउंड पर हुए कामों की चार फाइलें एमजी रोड पुलिस को मिली। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो चौकाने वाले (Indore News) खुलासे हुए। इस काम में 4 करोड़ से ज्यादा के फर्जी बिल लगाकर रुपए खातों में ट्रांसफर करने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने भुगतान लेने वाले तीन ठेकेदारों पर केस दर्ज किया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिसोदिया के मुताबिक, हरि श्रीवास्तव द्वारा शिकायत की गई कि नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड (Indore News) पर कचरे को इकट्ठा करने के लिए पोकलेन मशीन की जरूरत पड़ती थी।

इसके लिए मोहम्मद जाकिर (किंग कंस्ट्रक्शन), मोहम्मद सिद्दीकी (ग्रीन कंस्ट्रक्शन), राहुल वडेरा, जाह्नवी इंटरप्राइजेज के संचालकों द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड पर पोकलेन मशीन लगाने के नाम पर पहले तो कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाया।

इसके बाद धोखेबाजी से पोकलेन मशीन का काम दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। आरोपियों ने फर्जी बिल तैयार कर खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर (Indore Latest News) कर लिए। इस फर्जीवाड़े में नगर निगम द्वारा कुछ दिन पहले थाने में एक शिकायती आवेदन दिया गया।

इसके बाद पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कर तीनों ही कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। बता दें कि यह फर्जीवाड़ा 4 करोड़ 69 लाख रुपए का बताया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े में विभाग का कौन व्यक्ति शामिल हैं, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

घोटाले से गर्मा गई सियासत

फर्जी बिल घोटाले के चलते अब सियासत भी गर्मा गई और कांग्रेस इस घोटाले को लेकर रीगल चौराहा (Indore Latest News) स्थित गांधी प्रतिमा पर सद्बुद्धि प्रार्थना सभा और भजन-कीर्तन कर प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि ट्रेचिंग ग्राउंड फर्चीवाड़े में मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सिद्दीकी और राहुल वडेरा के खिलाफ अब यह नई एफआईआर दर्ज हुई है। तीनों ही अभी जेल में बंद हैं। कोर्ट की परमिशन के बाद पुलिस इन्हें बाहर लाकर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें: MP Crime: छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों हत्या, सागर में युवती की एंबुलेंस से गिरकर संदिग्ध मौत के बाद मध्यप्रदेश में सियासी घमासान

Tags :

.