मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cruelty with animals in MP में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता, गायों को उफनती नदी में धकेला

Cruelty with animals in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया है। सतना और जबलपुर शहर में बेजुबान गायों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सतना शहर से लगे रैगांव मोड़...
09:59 AM Aug 28, 2024 IST | Saraswati Chander

Cruelty with animals in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया है। सतना और जबलपुर शहर में बेजुबान गायों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सतना शहर से लगे रैगांव मोड़ पर पशुओं नदी की तेज धारा में बल पूर्वक खदेड़े की घटना सामने आई है। पानी का बहाव तेज होने चलते गौवंश बह गए। पूरा मामला राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के गृह विधानसभा क्षेत्र का है। वीडियो वायरल होने के बाद

MP के सतना में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता

सतना पन्ना मार्ग पर बने रैगांव पुल के पास स्थानीय लोगों ने फसल नुकसान होने पर चारों तरफ से घेर कर गोवंश को नदी में धकेल (Cruelty with animals in MP) दिया। इन गायों को दूसरे छोर पर खड़े 2 युवक मार-मार कर पानी में जाने के लिए मजबूर कर रहे थे। इससे बचने के लिए उफनती नदी में चली गई। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि इन गायों का क्या हुआ।

खेत में फसल को नुकसान पहुंचाने पर किसान ने गाय को बेरहमी से पीटा

वहीं, जबलपुर के पनागर थानाक्षेत्र में टगर महगवां गंव में खेत में गाय के घुस जाने से फसल के नुकसान पर भड़के किसान ने गाय की बेरहमी से पिटाई कर दी। किसान मंशाराम पटेल ने गाय को लोहे की रॉड से इस कदर पीटा कि गाय गंभीर रूप से घायल होने के बाद सड़क पर आकर गिर गई, बावजूद इसके किसान ने गाय को पीटना जारी रखा।

सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पनागर थाना प्रभारी को स्वयं घटना स्थल पर जाकर जांच करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और गाय मालिक की शिकायत पर आरोपी किसान के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: Umariya News: सुस्त सिस्टम की भेंट चढ़ गई प्रसूता, पहले इलाज फिर अंतिम संस्कार के लिए कंधों पर लाद कर ले जाना पड़ा

ये भी पढ़ें: Tikamgarh Rape Case: नाबालिग के साथ गैंगरेप कर बनाया वीडियो, किया ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

Tags :
Bhopal Latest NewsBhopal NewsCruelty with animalsCruelty with animals in MPFlood in SatnaMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsSatna NewsStray Animal in jabalpurStray Animal in MPStray Animal in Satna

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article