मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Current In The Walls: काम से नहीं, करंट से डर लगता है साहब!, डर के साए में काम करने को मजबूर हैं कर्मचारी

Current In The Walls: बैतूल। जिले की चिचोली के बीआरसी भवन की दीवारों में करंट फैलने से कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है। यहां कर्मचारी काम से नहीं बल्कि करेंट से डरते हैं। बैतूल जिले के शिक्षा केन्द्र...
09:46 PM Sep 15, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Current In The Walls: बैतूल। जिले की चिचोली के बीआरसी भवन की दीवारों में करंट फैलने से कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है। यहां कर्मचारी काम से नहीं बल्कि करेंट से डरते हैं। बैतूल जिले के शिक्षा केन्द्र बीआरसी भवन की दिवारों में हाथ लगाने पर जोरदार झटका लग रहा है। जब दीवारों पर टेस्टर लगाकर देखा तो उसमें भी लाइट जली दिखाई दी। इसके बाद से सभी कर्मचारी और अधिकारियों ने काम बंद कर दिया और कमरे से बाहर आ गए।

पूरे कमरे में फैला करंट

बता दें कि बीआरसी भवन में कार्य कर रहे जन शिक्षक ओमकार वाडिवा को दिवार पर धोखे से हाथ लगने से करंट लग गया और वे घायल हो गए। वहीं, भवन की हालत भी खस्ता हो रखी है। जगह जगह से प्लास्टर निकलकर गिर रहा है। बीआरसी भवन भी मानो चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा हो कि मेरी मरम्मत करा दो साहब। करंट फैलने से कर्मचारी मौत के साए में काम करने को मजबूर हैं। जनपद शिक्षा अधिकारी नीरज गलफट ने कहा कि यह बहुत पुरानी बिल्डिंग है इसी वजह से भवन की दीवार में दरार हो गई। छत से प्लास्टर गिर रहा है।

हो सकता है बड़ा हादसा

अधिकारी का कहना है कि दीवारों, खिड़की, दरवाजों में करंट आने पर कर्मचारियों को उस जगह पर जाने से मना किया गया। बारिश में पानी की वजह से दीवार पर सीलन बनी हुई है, जिस वजह से लाइट के तार दीवारों पर टच होने के कारण यह कंडीशन बनी हुई है। बिजली विभाग को सूचना दे दी है। उनका कहना है कि हमें तो कार्य करना पड़ेगा ही। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। जैसे निर्देश मिलेंगे वैसे काम किया जाएगा। बता दें कि यह भवन लगभग तीस साल पुराना है। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी यह स्थिति अभी तक नहीं सुधरी। अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

यह भी पढ़ें: Shivpuri News: गणेश उत्सव की झांकियों में सांपों के साथ खिलवाड़ पड़ा महंगा, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 8 लोगों को हुई जेल

यह भी पढ़ें: Anuppur News: एक महीने से हेडमास्टर की जगह बेटा पढ़ाने जाता था स्कूल, निरीक्षण के दौरान खुली पोल, दोनों पर FIR दर्ज

Tags :
Betul newsbetul news in hindiBRC Building ChichauliCurrent In The WallsCurrent spread in BRC buildingMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article