CWC Wrestling Tournament: बागेश्वर धाम में WWE जैसा रेसलिंग शो, द ग्रेट खली की मौजूदगी में 24 फरवरी को होगा सीडब्ल्यूसी रेसलिंग टूर्नामेंट

CWC Wrestling Tournament: खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया और एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को बागेश्वर धाम में सीडब्ल्यूसी रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया...
cwc wrestling tournament  बागेश्वर धाम में wwe जैसा रेसलिंग शो  द ग्रेट खली की मौजूदगी में 24 फरवरी को होगा सीडब्ल्यूसी रेसलिंग टूर्नामेंट

CWC Wrestling Tournament: खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया और एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को बागेश्वर धाम में सीडब्ल्यूसी रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें WWE की तरह रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

बागेश्वर धाम में रेसलिंग

खली ने कहा कि मध्य प्रदेश में रेसलिंग का बहुत क्रेज है और बागेश्वर बाबा की कृपा से लोगों को WWE जैसी फाइट (CWC Wrestling Tournament) देखने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में दूर-दराज से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खास बात यह है कि खली द्वारा प्रशिक्षित रेसलर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

CWC Wrestling Tournament

युवाओं को कुश्ती से जोड़ना है टारगेट

यह आयोजन सामूहिक विवाह महोत्सव के दौरान किया जा रहा है। खली ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कुश्ती की ओर आकर्षित करना और उन्हें प्रेरित करना है। उन्होंने बागेश्वर धाम के महाराज श्री की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से युवा नशे से दूर होकर धर्म की ओर जुड़ रहे हैं। खली का मानना है कि जब युवा सक्षम होंगे, तो वे अपनी ताकत का उपयोग राष्ट्र के विकास में करेंगे।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, मेहमानों के लिए रहेगी स्पेशल लग्जरी गाड़ियां हाजिर

यह भी पढ़ें: Shivpuri News: छात्रा पर अश्लील कमेंट का विरोध करना पड़ा भारी, नाबालिग के चाचा की पिटाई, आरोपियों का निकला जुलूस

Tags :

.