मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cyber Fraud News: अब 'कलेक्टर' के नाम से हो रही है ठगी, इन बातों का ध्यान रख बचाएं खुद को

Cyber Fraud News: आलीराजपुर। आम जनता के साथ सरकारी कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी भी अब साइबर ठगों के निशाने पर आ चुके हैं। ठग न केवल नए-नए तरीकों से ठगने की योजना बना रहे हैं वरन सरकारी अधिकारियों के नाम...
05:22 PM Aug 12, 2024 IST | MP First

Cyber Fraud News: आलीराजपुर। आम जनता के साथ सरकारी कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी भी अब साइबर ठगों के निशाने पर आ चुके हैं। ठग न केवल नए-नए तरीकों से ठगने की योजना बना रहे हैं वरन सरकारी अधिकारियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल भी बना कर जबरदस्त लूटपाट में लगे हैं। ऐसे कई मामले (Cyber Fraud News) पुलिस के सामने आ चुके हैं।

कलेक्टर की ही फर्जी आईडी बना कर किए फोन

अधिकारियों के फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल कर साइबर ठग अपनी कार गुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। कलेक्टर के नाम पर फ़र्ज़ी ID बनाकर साइबर ठगों द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों से मोटी रक़म ऐंठी जा रही है। हाल ही ग्वालियर और जबलपुर समेत क़रीब आठ कलेक्टर्स के नाम पर फ़र्ज़ी ID बनाकर ठगी किए जाने के मामले सामने आए हैं।

इन कलेक्टरों की सूची में आलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अरविंद बेडेकर भी शामिल हैं, जिनके नाम की फ़र्ज़ी ID बनाकर साइबर ठगों ने फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की। हालांकि वे अपने मंसूबों में क़ामयाब नहीं हो पाए। परन्तु प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में पदस्थ कलेक्टरों के नाम पर फ़र्ज़ी ID बनाकर लोगों से ठगी के मामलों ने सरकार के कान खड़े कर दिये हैं।

श्रीलंका के नंबर से कर रहे थे फर्जीवाड़ा

आलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि प्लस 94 की सीरीज का मोबाइल नंबर है जो कि श्रीलंका का है। इस नंबर से व्हाट्सएप पर प्रोफाइल में मेरी फोटो लगाकर मेरे मित्रों एवं डिप्टी कलेक्टरों को वॉट्सएप पर मेसेज कर रुपए मांगे गए। जब यह बात मेरे संज्ञान में आई तो मैंने आमजन सहित अन्य कलेक्टरों और कर्मचारियों से पूरा घटनाक्रम बताते हुए व्हाट्सएप ग्रुप में अपील की ताकि कोई भी इस प्रकार के मेसेज पर ध्यान नहीं दे।

कलेक्टर ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस ने भी बताया कि अपने नाम पर फ़र्ज़ी ID बनाकर ठगी (Cyber Fraud News) की कोशिश के मामले में आलीराजपुर कलेक्टर अरविंद बेडकर ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने पुलिस में शिकायत भी की है। आप भी कुछ आसान सी बातों का ध्यान रख कर खुद को इस तरह के फ्रॉड से बचा सकते हैं।

ध्यान रखें ये बातें

जब भी इस तरह के वॉट्सऐप मैसेज या एसएमएस आए तो सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति से सीधे संपर्क कर पूछें। यदि उनसे बात करना संभव न हो तो पैसा ट्रांसफर न करें। अगर आपको किसी तरह के फ्रॉड की आशंका होती है तो सामने वाले व्यक्ति एवं पुलिस को तुरंत सूचना दें। इससे आप अपने संभावित नुकसान को बचा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

MP Drone Didi: 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए MP की इन ड्रोन दीदी को दिल्ली से विशेष बुलावा, समाज में मिली पहचान

Ardhanarishwar Jyotirlinga Temple: इस मंदिर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य को शिव-पार्वती ने दिए थे अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन, सावन सोमवार पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

Bhind Crime News: मिठाई बेचने वाले ने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास, फिर ऐसे खुली पोल

Tags :
Alirajpur Newscyber fraudfake whatsapp profileMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsonline cheatingonline fraudएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article