मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cyber Thugs Jabalpur: साइबर ठगों ने माता कॉलेज छात्राओं को बनाया निशाना, एकाउंट ऑफिसर बताकर ऐंठे रूपए 

Cyber Thugs Jabalpur: जबलपुर। डिजीटल अरेस्ट से लेकर साइबर ठगी के कई पैंतरे तो आपने सुने और खबरों में पढ़े होंगे। लेकिन, जबलपुर के माता गुजरी गल्र्स कालेज में साइबर ठगी का अनोखा तरीका सामने आया है। अब तक आपने...
05:03 PM Feb 08, 2025 IST | Pushpendra

Cyber Thugs Jabalpur: जबलपुर। डिजीटल अरेस्ट से लेकर साइबर ठगी के कई पैंतरे तो आपने सुने और खबरों में पढ़े होंगे। लेकिन, जबलपुर के माता गुजरी गल्र्स कालेज में साइबर ठगी का अनोखा तरीका सामने आया है। अब तक आपने डराने, धमकाने या ब्लैकमेलिंग के जरिए साइबर ठगों की कारगुजारियों को जाना। अब जरा नए पैतरें को भी समझ लीजिए। ये नया तरीका है छात्राओं को फोन काॅल करके तत्काल पैंडिंग फीस जमा करने का। फीस के लिए साइबर ठग लिंक भेजने के साथ ही ताकीद कर रहे है कि तत्काल फीस जमा नहीं की तो परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा और कालेज से टीसी थमा दी जाएगी।

साइबर ठगों ने छात्राओं को बनाया निशाना

दरअसल, ये मामला सिविक सेंटर स्थित माता गुजरी बाई काॅलेज में साइबर ठगी से जुड़ा है। 1 छात्रा से 8 हजार रूपए फीस के नाम पर ठगने के बाद ठगी का खुलासा भी इस वजह से हुआ। क्योंकि, छात्राओं के साथ ही साइबर ठगों ने गलती से महिला टीचर को भी फीस जमा करने के लिए फोन कर दिया। टीचर ने जानकारी प्रिंसिपल को दी और मामले में ओमती थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पेंडिंग फीस जमा करो नहीं तो टीसी मिल जायेगी

जबलपुर के माता गुजरी बाई काॅलेज में छात्राओं के पास बीते कुछ दिनों से साइबर ठग कई अलग अलग नम्बरों से फोन काॅल रहे हैं। फोन करने वाले कहते है कि मैं आपके काॅलेज के अकाउंट सेक्शन से बोल रहा हूं। आप ने अभी तक अपनी बाकी की फीस जमा नहीं की। एक लिंक भेज रहा हूं, उसे क्लिक करें और जल्द से जल्द फीस जमा कर दें नहीं तो आपको परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा और आपकी टीसी दे दी जाएगी। फोन करने वाला खुद को कालेज का एकाउंट ऑफीसर अंकित बर्मन बताता है।

पुलिस ने अज्ञात जालसाज पर दर्ज किया केस

एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक माता गुजरी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल और टीचर की ओर से ओमती थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में अनजान नंबरों से काॅल आने एवं लिंक एवं क्यूआर कोड के जरिए जबरन फीस जमा करने दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ऐसा नहीं है कि जबलपुर में किसी गल्र्स कालेज में साइबर ठगी का ये कोई पहला मामला है।

करीब 5 माह पहले शासकीय मानकुंवर बाई गवर्नमेंट गर्ल्स काॅलेज की छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने एवं उसके जरिए ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आ चुका है। इसमें एक दो नहीं बल्कि 70 से ज्यादा छात्राओं को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश हुई थी। तब ठग ने खुद को गोरखपुर थाने का एसआई बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की धमकी देकर मामले को रफा-दफा करने के लिए रूपए ठगने का प्रयास किया था और कुछ छात्राएं साइबर ठगी का शिकार भी बनी थीं।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :
Additional SP Suryakant Sharmacheating in the name of paying feesCollege girl students cheatedCyber Crimecyber fraudCyber Thugs JabalpurJabalpur newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMata Gujri Girls Collegemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article