मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cycle Missing News: स्कूल में बंटने वालीं साइकिलें गायब होने से मचा हड़कंप

Cycle Missing News: ग्वालियर। जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलने वाली आठ साइकिलें चोरी से स्कूल में हड़कंप मच गया।
09:24 PM Oct 24, 2024 IST | Suyash Sharma

Cycle Missing News: ग्वालियर। जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलने वाली आठ साइकिलें चोरी से स्कूल में हड़कंप मच गया। चोरी कुछ देर में सरपंच की नजर में आ गईं तो गांव वाले और पुलिस चोरों के पीछे लग गए। पकड़े जाने के डर से चोर साइकिलों को बरई के जंगल में छोड़क़र भाग गए। वहीं पुलिस ने चोरी की साइकिलों को बरामद कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

स्कूल में बांटने के लिए रखीं थीं साइकिलें

दरअसल, ग्वालियर घाटीगांव विकासखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र के अधिकारी शशि भूषण श्रीवास्तव ने पनिहार थाना पहुंचकर शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि बराई बीआरसी कार्यालय में दो दिन पहले 600 के करीब साइकिल निशुल्क छात्र-छात्राओं को वितरण के लिए आई थीं। छठवीं और सातवीं क्लास के छात्र-छात्राओं को यहां साइकिल बाटी जानी थीं। लेकिन, देर रात किसी अज्ञात चोर ने बीआरसी कार्यालय के प्रांगण में रखी 8 नई साइकिलों को चोरी कर लिया।

सरपंच की सूझबूझ से बचीं साइकिलें

चोरों की हरकत सरपंच बदन सिंह की नजर में तुरंत आ गईं तो चोर साइकिल नहीं ले जा पाए। सभी साइकिलें बरई के जंगलों में रखी मिल गईं। इसके बाद पुलिस ने आठों साइकिलों को जंगल से बरामद करने के बाद उन्हें जप्त कर थाने भेज दिया। वहीं, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Budhni Congress Candidate: कल बुधनी से नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

VD Sharma Sangthan Election: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन चुनाव की कर रहे तैयारी, कौन होगा अगला अध्यक्ष?

Tags :
Bicycles brought for distribution were stolenCrime NewsCycle Missing NewsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice seized the bicyclesएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article