मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dabra Firing News: डबरा में फिर तली गोलियां, बदमाशों ने खुलेआम की गोलीबारी, युवक की हालत नाजुक

Dabra Firing News डबरा: मध्य प्रदेश के डबरा में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है। डबरा शहर में बदमाशों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। जेल रोड इलाके में अज्ञात बदमाशों ने...
03:32 PM Nov 15, 2024 IST | Suyash Sharma

Dabra Firing News डबरा: मध्य प्रदेश के डबरा में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है। डबरा शहर में बदमाशों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। जेल रोड इलाके में अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम गोलीबारी (Miscreants Fired in Dabra Jail Road Area) की, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

गोलीबारी से शहर में दहशत

वहीं, लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं से डबरा के लोगों में खौफ का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों (Dabra Firing News) के बेखौफ होकर गोलियां चलाने से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि शहर में शांति बहाल हो सके।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित एंगल (Miscreant in Dabra) से छानबीन में जुटी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भरत (भल्लू) साहू पर हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है या बदमाशों की सोची-समझी साजिश है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

डबरा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। शहर में इस तरह की गोलीबारी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहर में सुरक्षा का माहौल कायम हो सके। यह वारदात न केवल डबरा के लिए एक चुनौती है, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता का विषय भी है। बहरहाल अब देखना यह है कि आखिर पुलिस अपराधियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है। साथ ही अपराधियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: ग्वालियर में गुंडाराज: बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

ये भी पढ़ें: Gwalior City News: मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक पर बाइक सवारों ने फेंका सॉल्यूशन, चेहरे का हुआ बुरा हाल

Tags :
Crime in DabraCrime in GwaliorDabra Crime NewsDabra Firing NewsDabra Jail Road AreaGwalior Crime NewsMiscreant in DabraMiscreants Fired in DabraMiscreants Fired in Dabra Jail Roadग्वालियर में क्राइमग्वालियर में गोलीकांडग्वालियर में गोलीबारीडबरा में क्राइमडबरा में गोलीकांडडबरा में गोलीबारीडबरा में बदमाश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article