Daljit Singh Show: दलजीत के प्रोग्राम का इंदौर में विरोध, बजरंग दल ने बताया संस्कृति के खिलाफ

Daljit Singh Show: इंदौर। मशहूर सिंगर दलजीत का आज कार्यक्रम होना है लेकिन दलजीत का कार्यक्रम काफी विवादों में नजर आ रहा है।
daljit singh show  दलजीत के प्रोग्राम का इंदौर में विरोध  बजरंग दल ने बताया संस्कृति के खिलाफ

Daljit Singh Show: इंदौर। मशहूर सिंगर दलजीत का आज कार्यक्रम होना है लेकिन दलजीत का कार्यक्रम काफी विवादों में नजर आ रहा है। दलजीत के कार्यक्रम में बजरंग दल सहित भाजपा विधायक ने कई तरह के आरोप लगाए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को यह अनुमान है कि दलजीत के शो में आयोजकों के द्वारा शराब और अन्य नशे सप्लाय किए जा सकते हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदूवादी और भाजपा नेता लगातार दलजीत के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं तो वहीं आज अल सुबह दलजीत ने इंदौर के छप्पन दुकान पर पोहे का लुफ्त उठाया और वहां पर मौजूद उनके फैंस से मुलाकात भी की। इसका वीडियो खुद दलजीत ने सोशल मीडिया पर वायरल किया।

कार्यक्रम पर उठने लगे सवाल

सिंगर दिलजीत दोसांझ के होने वाले कार्यक्रम को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम नहीं होना देना चाहिए। हिंदू संगठनों के विरोध को विधायक उषा ठाकुर ने सही बताया। पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हिंदू संगठनों के विरोध को सही ठहराया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। उषा ठाकुर ने यह भी कहा कि हम 2047 के स्वर्णिम भारत की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति के प्रतिकूल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर के बंद होने से शहर में सकारात्मक बदलाव आया है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

कई संगठन कर रहे विरोध

बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने कार्यक्रम में अश्लीलता और नशाखोरी को रोकने की मांग की। बजरंग दल ने कार्यक्रम की अनुमति देने को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अनुचित तरीके से अनुमति दी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में लठ्ठ लेकर पहुंचे और उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमों से शहर की संस्कृति और धार्मिक मूल्यों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। दलजीत रविवार को इंदौर पहुंच गए और आज सुबह उन्होंने इंदौर के छप्पन दुकान पर पहुंचकर पोहे का लुत्फ उठाया। एक साइकिल चलाने वाली फैंस को तो उन्होंने खुद अपने शाम के होने वाले कार्यक्रम का पास दिया।

यह भी पढ़ें: Guna Fraud News: शहर में दो युवकों द्वारा करोड़ों का फ्रॉड, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें: Khajuraho Film Festival controversy: कैलाश विजयवर्गीय से पीड़ित ने की राजा बुंदेला की शिकायत, सीएम के सामने आत्महत्या की दी धमकी!

Tags :

.