मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Accident: अपने ही काफिले की कार से टकराई विधायक की गाड़ी, विधायक पति सहित 6 को लगी चोट

अचानक आगे चल रहे स्कॉर्पियो वाहन ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से आ रही विधायक की कार अपने ही काफिले की दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में विधायक पति लालचंद खटीक के कंधे में अंदरूनी चोट आई है।
05:57 PM Mar 16, 2025 IST | Sunil Sharma

Damoh Accident: दमोह। दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक उमा देवी खटीक का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना रविवार दोपहर लुहारी गांव के पास हुई। विधायक उमा देवी अपने काफिले के साथ दमोह विधायक जयंत मलैया के यहां होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी। घटना में विधायक पति सहित छह को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है।

आगे वाले वाहन ने अचानक लगाए ब्रेक तो टकरा गई गाड़ी

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वाहन में विधायक उमा देवी और दूसरे वाहन में उनके पति लालचंद खटीक अपने समर्थकों के साथ बैठे आगे चल रहे थे। अचानक आगे चल रहे स्कॉर्पियो वाहन ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से आ रही विधायक की कार अपने ही काफिले की दूसरी गाड़ी से टकरा (Damoh Accident) गई। इस हादसे में विधायक पति लालचंद खटीक के कंधे में अंदरूनी चोट आई है। गाड़ी में उनके साथ बैठे दशरथ पटेल को भी हाथ में चोट आई हैं जिनकी मरहम पट्टी की गई।

कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी विधायक से मिलने पहुंचे

विधायक पति के अलावा गाड़ी में बैठे रमाकांत सराफ, हेतराम कुसमरिया, विक्रम बर्मन, जितेंद्र प्यासी, रवि सोनी और खिल्लू सेन को सामान्य चोट आई थी जिन्हें जिला अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे की खबर मिलने के बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर तथा एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी जिला अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने विधायक और उनके पति से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्टः)

यह भी पढ़ें:

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

MP News: कर्ज के बोझ तले दबी मोहन सरकार, तीसरी बार 6 हजार करोड़ का लेगी लोन, जानें पूरा गणित!

Kundaliya Dam MP: हजारों करोड़ की लागत से बना बांध फिर भी पानी को तरस रहे ग्रामीण

Tags :
Dahom SP Shrutkriti SomvanshiDamoh AccidentDamoh Accident newsDamoh Collector Sudhir KocharDamoh MLA Jayant MalaiyaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Uma Devi Khatik AccidnetMLA Uma Devi Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsUma Devi Khatik Husband Accidentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article