Damoh News: ऑन ड्यूटी बुजुर्ग से पैरों की मालिश करवा रहे थे बैंक मैनेजर, अब होगी कार्रवाई?

Damoh Bank Manager Massage Video दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में सहकारी बैंक के मैनेजर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बैंक मैनेजर बुजुर्ग व्यक्ति से पैरों की मालिश करवाते हुए...
damoh news  ऑन ड्यूटी बुजुर्ग से पैरों की मालिश करवा रहे थे बैंक मैनेजर  अब होगी कार्रवाई

Damoh Bank Manager Massage Video दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में सहकारी बैंक के मैनेजर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बैंक मैनेजर बुजुर्ग व्यक्ति से पैरों की मालिश करवाते हुए नजर आ रहा हैं। बैंक आए बुजुर्ग से ऑन ड्यूटी कुर्सी पर बैठकर मसाज करवाने पर बैंक मैनेजर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है।

ड्यूटी के दौरान सहकारी बैंक मैनेजर करवा रहे पैरों की मालिश!

वायरल वीडियो में बैंक मैनेजर राजेश जैन एक बुजुर्ग व्यक्ति से अपने पैरों की मालिश करवाते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान बैंक में ही मौजूद किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बैंक मैनेजर कुर्सी पर बैठकर आराम फरमा रहे हैं। नीचे बैठा एक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक मैनेजर के पैरों की मालिश कर रहा है।

किसी काम से बैंक आया था बुजुर्ग व्यक्ति

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति अपने किसी काम से बैंक (Damoh Bank Manager Massage Video) आया था। इस दौरान बैंक मैनेजर ने बुजुर्ग से अपने पैरों की मालिश करवाई। वीडियो के सामने आने के बाद अब देखना होगा कि आलाधिकारी बैंक मैनेजर पर क्या कार्रवाई करते है।

बैंक प्रबंधन ने दिए ये आदेश

सहकारी बैंक में मैनेजर द्वारा बुजुर्ग से पैरों की मालिश करवाने के मामले में बैंक प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रबंधन का कहना है कि जांच के बाद बैंक मैनेजर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि आखिर बैंक मैनेजर के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। वीडियो वायरल होने पर लोग बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Minor Girl Kidnapped: ग्वालियर में वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लड़की का अपहरण, सुरक्षा पर सवाल

ये भी पढ़ें: JADU TONA JABALPUR VIDEO: स्मार्ट सिटी में बीच सड़क महिला ने बिखेरे बाल और किया डरावना नृत्य, वायरल हो रहा वीडियो

Tags :

.