Damoh City News: सुनार नदी में निकली मां महाकाली की प्रतिमा, पैरों में लेटे हैं भगवान शिव

दमोह जिले के हटा ब्लाक के कांटी गांव में सुनार नदी के कटन घाट में संगमरमर की एक देवी प्रतिमा मिली है। प्रतिमा मां आद्यशक्ति महाकाली की है जिनका क्रोध शांत करने के लिए भगवान शिव नीचे लेटे हुए हैं।
damoh city news  सुनार नदी में निकली मां महाकाली की प्रतिमा  पैरों में लेटे हैं भगवान शिव

Damoh City News: दमोह। दमोह जिले के हटा ब्लाक के कांटी गांव में सुनार नदी के कटन घाट में संगमरमर की एक देवी प्रतिमा मिली है। नदी में देवी प्रतिमा मिलने की जानकारी जब गांव के लोगों को लगी तो ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी के घाट पर प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे। प्रतिमा मां आद्यशक्ति महाकाली की है जिनका क्रोध शांत करने के लिए भगवान शिव नीचे लेटे हुए हैं।

सुबह स्नान के लिए आए थे ग्रामीण, तब जमीन में मिली थी प्रतिमा

दरअसल ग्रामीण सुबह स्नान के लिए सुनार नदी पर पहुंचे थे। उस समय उन्हें पुराने पुल के पास बजरे में प्रतिमा का हिस्सा दिखाई दिया। उन्होंने इस बात की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सभी के सामने वहां पर खुदाई की गई जिसके बाद यहां पर संगमरमर की भारी वजनी देवी प्रतिमा निकली। यह प्रतिमा मां महाकाली की बताई जा रही है जो देखने में अत्यन्त प्राचीन काल की अनुभव हो रही है। प्रतिमा के नीचे भगवान शिव लेटी हुई मुद्रा में हैं।

Maa Mahakali statue in sunar nadi Damoh City News

क्रोधित मुद्रा में हैं मां महाकाली

ग्रामीणों ने नदी से मूर्ति निकालने के बाद स्थानीय प्रशासन (Damoh City News) को सूचना दी है ताकि यह पता चल सके कि प्रतिमा प्राचीन तो नहीं है। ग्रामीणों ने प्रतिमा को गांव के ही मन्दिर में स्थापित करने की इच्छा जताई है। प्रतिमा निकलने की खबर फैलने के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगने लगी है। ग्रामीणों का मानना है कि देवी प्रतिमा स्वयं भूगर्भ से प्रकट हुई अतः स्वयंसिद्ध है। यह प्रतिमा सफेद संगमरमर से बनी हुई है जो एक ही पत्थर पर उकेरी हुई है। प्रतिमा में मां आदिशक्ति मां दुर्गा का महाकाली स्वरूप है जो नरमुंड की माला पहने हुए क्रोधित मुद्रा में हैं और भगवान शिव उनका क्रोध शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Inai Mata Temple: इनाई माता मंदिर में मत्था टेकने से दूर होते हैं चर्म रोग, दोड़े चले आते हैं भक्त

Tags :

.