Damoh Crime News: दमोह रेलवे स्टेशन पर अज्ञात युवक ने की मासूम की हत्या, मूकदर्शक बनी रही GRP, आरोपी की तलाश जारी
Damoh Crime News: दमोह। दमोह रेलवे स्टेशन पर हुई एक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। एक बच्चे को पानी पिला रही महिला के पास अचानक एक शख्स आता है और उसके साथ मारपीट करता है। इसके अलावा वह व्यक्ति बच्चे को मारकर फरार हो जाता है। इस घटना के वक्त बच्चे का पिता फोन पर किसी से बात कर रहा था। जीआरपी चौकी प्रभारी महेश कोरी के मुताबिक, आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के सामने आरोपी ने कर दी हत्या
दरअसल, दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस से एक पेसेंजर अपनी फैमिली के साथ मडियादो के लिए जा रहा था। बच्चे की तबियत खराब होने के चलते वे दमोह स्टेशन पर रुके और जिला अस्पताल लेकर गए। वापस स्टेशन पर मां रामसखी अपने बच्चे को पानी पिला रही थी और पिता लेखराम आदिवासी अपने भाई से फोन पर बात कर रहा था। तभी एक शख्स रामसखी के पास आता है और उसे मारने लगता है। (Damoh Crime News)
आरोपी बच्चे के साथ भी काफी मारपीट करता है। यह देखने के बाद पिता लेखराम ने बीच बचाव करने के लिए आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी, लेखराम पर हावी हो गया और उसके साथ हाथापाई शुरु कर दी। मारपीट में बच्चे की मौत हो गई। लेखराम पास ही खड़े जीआरपी जवान के पास जाता है और उनसे मदद की गुहार लगाने लगता है। हालांकि, जीआरपी (Damoh Crime News) द्वारा कोई मदद नहीं मिलने पर उसने डॉयल 100 को फोन लगाया। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया।
पूरा मामला सीसीटीवी में कैद
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। सवाल यह भी उठ रहा है कि रेलवे पुलिस के कॉन्स्टेबल (Damoh Crime News) ने अगर समय पर एक्शन ले लिया होता तो मासूम की जान बच सकती थी। इसके अलावा आसपास खड़े लोगों ने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया। वहीं, इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटनाक्रम पर जीआरपी चौकी प्रभारी महेश कोरी का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है।