Damoh Dalit Dulha: दलित दूल्हे को बग्गी पर बिठाना बग्गी वाले को पड़ा महंगा, दबंगों ने कर दी पिटाई
Damoh Dalit Dulha दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में दूल्हे को बग्गी पर बैठाना बग्गी वाले को महंगा पड़ गया। बग्गी पर दूल्हे को बैठाने से नाराज दबंगों ने बग्गी वाले की जमकर पिटाई (Damoh Dalit Marriage Dispute) कर दी। पीड़ित युवक किसी तरह से दबंगों के चंगुल से भागकर थाने पहुंचा और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दलित दूल्हे को बग्गी पर बैठाने पर बड़ा बवाल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका पुलिस चौकी के चौरई गांव की है, जहां एक दलित परिवार की शादी समारोह में बारात में दूल्हे को बग्गी में बैठा कर घुमाया गया। यह बात इलाके के दबंगों को नागवार गुजरा। नाराज दबंगों ने दूल्हे और बारात से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन लौटते ही घोड़े और बग्गी वाले युवकों की दौड़ा दौड़ा कर जमकर धुनाई कर दी। पीड़ित युवक पिटाई के बाद बचते बचाते पुलिस चौकी पहुंचे, पुलिस ने पिटाई से घायल युवकों को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
दूल्हे को बग्गी पर बैठाने पर बग्गी वाले की पिटाई
दमोह के ग्रामीण अंचलों में आज भी जात-पात और छुआछूत का बोलबाला है। जानकारी के अनुसार, ठाकुर समाज के लोगों ने बग्गी वाले को शादी के पहले ही हिदायत दे दी थी कि दलितों को घोड़ी चढ़ाना मना है। हालांकि, इलाके के कुछ लोगों ने बग्गी वालों को मना लिया और उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ले ली। उनकी बातों में आकर बग्गी वाले ने दूल्हे को बग्गी में बिठाकर दलित दूल्हे की बारात लगवा दी।
दलित दूल्हों को बग्गी में बारात निकालने की मनाही
दलित दूल्हों को घोड़ी चढ़ने और बग्गी में बारात निकालने की मनाही है। जब घोड़ा बग्गी वाले इलाके के दबंगों की बात न मानते हुए हरिजन दलित दूल्हों की बारात बग्गी पर निकलवा दी। ऐसे में ठाकुर समाज के लोग नाराज हो गए और बग्गी के साथ-साथ गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा बग्गी चलाने वाले युवकों के साथ जमकर मारपीट भी की।
पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज
वहीं, दमोह जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहीरवाल ने मामले की पुष्टि (Damoh Dalit Dulha) करते हुए कहा है, "पिटाई के बाद इन्होंने देहात थाना की जबलपुर नाका पुलिस में शिकायत की है। घायल युवक को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"
ये भी पढ़ें: Singrauli Mid Day Meal: सिंगरौली में बच्चों की जान के साथ खिलवाड़, मिड डे मील में निकला कीड़ा
ये भी पढ़ें: MP News: नर्मदापुरम से युवक को नग्न कर पिटाई का वीडियो वायरल, बुरहानपुर में युवाओं की मौत पर कलेक्टर को बधाई!