Damoh Flood News: बाढ़ में बह न जाए बाइक, इसलिए कंधों पर रखकर नदी कर ली पार

Damoh Flood News: दमोह। लगातार भारी वर्षा के चलते मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। नदी-नालों में पानी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहा है। सरकारें और प्रशासन लोगों को...
damoh flood news  बाढ़ में बह न जाए बाइक  इसलिए कंधों पर रखकर नदी कर ली पार

Damoh Flood News: दमोह। लगातार भारी वर्षा के चलते मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। नदी-नालों में पानी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहा है। सरकारें और प्रशासन लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे हुए हैं। फिर भी कुछ लोग ऐसे समय में भी स्टंट दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति बाहुबली की तरह मोटर साईकिल को अपने कंधों पर उठाकर कमर तक बह रही नदी (Damoh Flood News) को पार कर रहा है।

एमपी के दमोह में बाहुबली की तरह उठाई बाइक और कर ली नदी पार

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। पुलों के ऊपर पानी होने के बावजूद लोग अपनी जान को खतरे में डालने से भी जरा भी नही कतरा रहे हैं। दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र के सुनवाहा गांव का एक वीडियो इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने सिर पर अपनी बाइक रखकर छाती तक नदी में भरे पानी को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ आवाजें भी सुनाई देती हैं जो उस व्यक्ति को समझाते हुए पानी पार करने के खिलाफ चेता रही हैं।

आपको बता दें कि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते हैं। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है और न केवल खुद की वरन दूसरों की जान को खतरे में डालने वाला कृत्य है।। राज्य सरकार तथा दमोह कलेक्टर इस मामले में सख्त रूख अपना रहे हैं। बुधवार को भी पानी से भरे पुल पर से बस निकालने के एक मामले में बस जप्त कराकर उसका परमिट रद्द करने की कार्यवाही की जा चुकी है।

दमोह में हालात हुए विकट

अतिवर्षा (Damoh Flood News) के चलते दमोह में स्थितियां बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी हैं। कई जगहों पर लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। नदी-नालों में पानी उफान पर होने के कारण प्रशासन ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी हुई है। जिला कलेक्टर ने भी स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है एवं बारिश के कारण बनने वाली सभी संभावित आपात स्थितियों से निपटने की पूरी तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें:

Heavy Rain in MP: लगातार भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, कई जगहों पर प्रशासन अलर्ट पर, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी-घोषित

Seoni Flood: टूटी पुलिया फिर बनी मुसीबत, खाट के सहारे ग्रामीणों ने उफनाते बरसाती नाले को पार करने के किए कई प्रयास, वीडियो हुआ वायरल

MP Flood News: भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Tags :

.