Damoh Heavy Rain: दमोह जनपद पंचायत सीईओ के कमरे का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे लोग
Damoh Heavy Rain: दमोह। बरसात का सीजन आते ही पुराने जर्जर होते भवनों की चिंता सताने लगती है। प्रशासन भी आम जनता के जान-माल की सुरक्षा के लिए पुराने भवनों को गिराने में जी-जान से जुट जाता है। मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पुराने जर्जर भवनों को चिह्नित कर गिराने की कारवाई लगातार की जा रही है लेकिन इसी बीच दमोह प्रशासन (Damoh Heavy Rain) की लापरवाही भी देखने को मिली है।
यह है पूरा मामला
दमोह जनपद पंचायत कार्यालय के जर्जर भवन में जनपद पंचायत सीईओ के कमरे के छज्जा का हिस्सा अचानक से भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में जनपद पंचायत की सीईओ पूनम दुबे सहित कमरे में बैठे अन्य लोग बाल बाल बच गए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को साफ निर्देश दिए है कि जिले में जहां भी जर्जर भवन या शासकीय कार्यालय हो, उन्हें गिराया जाए। इसके बाद भी अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है और इसी लापरवाही के चलते आज दमोह जनपद पंचायत कार्यालय में सीईओ के कमरे की सीलिंग भरभराकर गिर गई।
जर्जर हो चुके भवन में बारिश से आई सीलन
बारिश के चलते सीईओ के चेम्बर में सीलन है और कार्यालय भी पुराना होने की वजह से अब जर्जर हाल में है जिसके चलते सीईओ के चेंबर का ऊपरी हिस्सा गिर गया। दमोह जनपद पंचायत के कर्मचारियों के अनुसार यह भवन जर्जर हो चुका है। बारिश के दिनों में कार्यालय भवन और परिसर में पानी भर जाने से सभी को परेशानी होती है और यह भवन कभी भी गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश से बढ़ा खतरा
यहां पर देखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि इस घटना से जिला प्रशासन क्या सबक लेता है या इसी प्रकार जनपद पंचायत भवन में कर्मचारी और लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से राज्य में लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है जिसके चलते जर्जर भवनों के गिरने का खतरा हद से ज्यादा बढ़ चुका है और प्रशासन की जरा सी लापरवाही कई लोगों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें:
MP CM Mohan Yadav: महिला सरपंचों से रक्षा सूत्र बंधवाएंगे मोहन यादव, कर सकते हैं कई बड़े ऐलान
Heavy Rain in MP: लगातार बढ़ रहा बांधों का जलस्तर, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट