मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Murder Case: जिस सुहाग के लिए पत्नी ने किया व्रत, करवाचौथ के दिन उसी ने चाकू से गोदकर मार डाला!

Damoh Husband kills wife दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में करवा चौथ के दिन एक पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के पति ने ही उसे मौत (Damoh Husband Murdered...
12:50 PM Oct 21, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh Husband kills wife दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में करवा चौथ के दिन एक पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के पति ने ही उसे मौत (Damoh Husband Murdered Wife) के घाट उतार दिया। पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को हिरासत में ले लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। आखिर पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।

करवा चौथ के दिन पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दमोह शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर रविवार (20 अक्टूबर) की रात चाकू से हमले में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, फुटेरा वार्ड नंबर-2 निवासी गीता ठाकुर और उसके पति राजा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान राजा ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया, जिसमें उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

जिस सुहाग के लिए पत्नी ने किया व्रत उसी ने मार डाला

वहीं, घटना के वक्त बस स्टैंड पर मौजूद एक बच्चे ने कहा कि आरोपी पकि राजा ठाकुर उसकी बस चलता है। पत्नी और राजा दोनों बैठे हुए थे, तभी 2 लोग आए जिनसे राजा का विवाद हो गया। इसी बीच राजा ने चाकू निकाल कर अपनी पत्नी पर वार कर दिया। महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत (Damoh Husband kills wife) हो गई। घटनाक्रम क्यों और कैसे हुआ है, अभी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

पुलिस हिरासत में आरोपी पति

टीआई आनंद सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "आरोपी पति का कहना है कि 2 लोग थे, जिन्होंने उसकी पत्नी की हत्या की है। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है।"

ये भी पढ़ें: Indore Airport Bomb News: इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

ये भी पढ़ें: Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!

Tags :
Damoh Husband kills wifeDamoh Husband Murdered WifeDamoh Murder CaseMurder in Damohकरवा चौथ 2024करवा चौथ के दिन पत्नी की हत्यादमोह में क्राइमदमोह में पत्नी की हत्यादमोह में मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article