मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Local News: 150 रुपए लेकर कुंभ जाने के लिए निकला 12 वर्षीय मासूम, अब परिवार से बिछड़ा

बालक उमरिया के एक हॉस्टल में रहकर कक्षा चौथी की पढ़ाई कर रहा है। उसने कहा कि लोगों से महाकुंभ की चर्चा सुनकर उसे भी वहां जाने की इच्छा हुई अतः 150 रुपए लेकर वह घर से निकल गया।
03:39 PM Feb 18, 2025 IST | Sunil Sharma

Damoh Local News: उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में एक 12 वर्षीय आदिवासी बालक की प्रयागराज महाकुंभ में जाने की चाह ने उसे घर से दूर ला दिया। सोमवार को बालक दमोह रेलवे स्टेशन पर कोतवाली पुलिस को घूमते हुए मिला जिसे पुलिस अपने साथ लेकर आई और बच्चे से जानकारी लेकर परिजनों की तलाश कर रही है। बालक का नाम राजू आदिवासी बताया जा रहा है।

घर से 150 रुपए लेकर निकला था बालक, अब बचे 50 रुपए

पुलिसकर्मियों से बातचीत में राजू आदिवासी ने बताया कि वह चार-पांच दिन पहले महज 150 रुपए लेकर बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। वह उमरिया के एक हॉस्टल में रहकर कक्षा चौथी की पढ़ाई कर रहा है। उसने कहा कि लोगों से महाकुंभ की चर्चा सुनकर उसे भी वहां जाने की इच्छा हुई। बिना सही जानकारी के वह ट्रेन बदल-बदलकर यात्रा करता रहा और अंततः दमोह पहुंच गया, जहां किसी ने उसे ट्रेन से उतार दिया। अब उसके पास केवल 50 रुपए बचे हैं।

पिता का मोबाइल नंबर है बंद, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

सीएसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार, बच्चे के पिता अमर सिंह आदिवासी का दिया गया मोबाइल नंबर बंद है। पुलिस ने साइबर सेल और उमरिया पुलिस की मदद से परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। राजू के माता-पिता मजदूरी करके गुजारा करते हैं। फिलहाल पुलिस नियमानुसार बच्चे की देखभाल (Damoh Local News) कर रही है और जल्द ही उसे परिवार से मिलाने का प्रयास कर रही है।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पिता को मिली बेटे के कर्मों की सजा, पापा के मोबाइल से धमकी भरा वीडियो किया था पोस्ट

MP में नई बायोफ्यूल नीति, Global Investors Summit के पहले एक और पॉलिसी लाएगी सरकार

Gwalior Sas Bahu Temple: सास बहू मंदिर से जुड़ी है यह रोचक कथा, यहां की हर प्रतिमा है अपने आप में खास

Tags :
damoh childdamoh missing childDamoh NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsumaria local newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article