Damoh suicide News: प्रेमिका के साथ जीने-मरने की कसम खाता था प्रेमी, दोनों ने जंगल में जाकर की खुदकुशी
Damoh Love couple suicide दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका सोमवार से घर से लापता था। दोनों के परिजनों ने नोहटा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जब पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो दोनों जंगल (Lover commits suicide in Damoh) में पेड़ से लटके मिले। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
घर से लापता प्रेमी युगल के पेड़ से लटके मिले शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव के पारासर टोला से लगे जंगलों में प्रेमी युगल के शव तेंदू पेड़ से लटके मिले हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सोमवार (21 अक्टूबर) की रात में नाबालिग 17 वर्षीय लड़की के परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की तो पता चला कि गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक भी घर से लापता है। मंगलवार सुबह लड़की और लड़के के परिजनों ने पुलिस को गुम होने की सूचना देने नोहटा थाना जा रहे थे। इसी दौरान सगरा ग्राम के रास्ते बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक को परिजनों ने पूरा मामला बताया, जिसके बाद तलाशी के दौरान दोनों के शव (Damoh Love couple suicide) पेड़ से लटके मिले।
फोन से मिला सुराग
वहीं, पुलिस ने जब लड़के के नंबर का लोकेशन ट्रेस किया तो पारासर टोला के आसपास का मिला। इसके बाद बीट प्रभारी लोकेशन के आधार पर पाराशर टोला गांव पहुंचे और मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन रिंग होने के बावजूद जब कोई फोन रिसीव कोई नहीं कर रहा था। ऐसे में नंबर ट्रेस करते-करते बीट प्रभारी गांव के लोगों के साथ जंगलों में पहुंचे तो दोनों प्रेमी युगल एक पेड़ पर फंदे से लटके मिले। दोनों के शव मिलते ही बीट प्रभारी ने नोहटा थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी दी।
#Damoh :- घर से लापता प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव के पारासर टोला के जंगलों में एक प्रेमी युगल के शव तेंदू पेड़ से लटके मिले। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।@spdamoh… pic.twitter.com/PxLZfarraY
— MP First (@MPfirstofficial) October 23, 2024
प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने दे दी जान
सूचना मिलते ही नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवी सिंह राजपूत भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद प्रेमी युगल के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया, "प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली है। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।"
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, प्रेमी युगल पड़ोसी थे। मृतक युवक के पिता का बचपन में देहांत हो गया था। वहीं, नाबालिग लड़की के गरीब माता पिता मजदूरी करके परिवार पालन पोषण करते हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग कब परवान चढ़ गया इसकी भनक परिजनों को भी नहीं लगी। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें तक खा ली, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने खुदकुशी कर ली अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें: Viral Video Betul: गायों की तस्करी करते समय दो युवकों की पिटाई एक वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: Jabalpur Ankita Marriage: अंकिता-हसनैन की शादी पर जबरदस्त बवाल, प्रेमी युगल को मिली कोर्ट से सुरक्षा