मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Love Jihad: नाबालिग बनी लव जिहाद का शिकार, शहबाज ने प्रेम जाल में फंसाकर लड़की को ले गया दिल्ली, फिर...

Damoh Love Jihad दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक बार फिर से लव जिहाद का गंभीर मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक शहबाज एक नाबालिग हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा (Love Jihad Case in MP)...
09:59 AM Dec 09, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh Love Jihad दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक बार फिर से लव जिहाद का गंभीर मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक शहबाज एक नाबालिग हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा (Love Jihad Case in MP) कर उसका अपहरण कर दिल्ली ले गया। आरोपी ने करीब एक महीने तक अपने साथ नाबालिग को रखा। परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने नाबालिग लड़की को दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

दमोह में लव जिहाद का एक और मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र का है। इस इलाके से करीब एक महीने पहले एक नाबालिग छात्रा गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहात थाना पुलिस ने टीम बनाकर फौरन लड़की की तलाश शुरू कर दी।

परिजनों ने हिंदू संगठनों से भी साधा संपर्क

इस बीच नाबालिग लड़की के परिजनों को दमोह के मारुताल इलाके के एक मुस्लिम लड़के के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पीड़ित परिवार ने हिंदूवादी संगठनों से संपर्क किया। फिर, हिंदूवादी संगठनों ने मामले को लेकर पुलिस से बात की। हिंदू संगठन वालों को लड़की के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। इस सूचना के बाद देहात थाना पुलिस की टीम फौरन दिल्ली रवाना हुई और लड़की को बरामद किया।

लड़की ने किए बड़े खुलासे

दमोह वापस आने के बाद नाबालिग हिंदू लड़की (Damoh Love Jihad) ने जो बयान दिए हैं, उसे जानकर परिजन और हिंदू संगठन भी हैरान हैं। पीड़ित परिवार और हिंदू संगठन के अनुसार, नाबालिग को शहबाज नाम का युवक स्कूल से उठाकर ले गया था। शहबाज महीने भर से लड़की को अपने साथ दिल्ली में रखा था। नाबालिग लड़की के अनुसार, अपहरण करने में शहबाज के साथ हिंदू समुदाय के ही 2 और लोग शामिल थे। परिजनों के अनुसार, शहबाज ने पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे भगाकर अपने साथ ले गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, सीएसपी अभिषेक तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "नाबालिग लड़की को बरामद (Shahbaz Kidnapped Minor Hindu Girl) कर लिया गया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। नाबालिग और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। जांच के बाद अभी और लोग भी आरोपी बनाए जा सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर 15 IAS अधिकारियों के तबादले, यहां जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

ये भी पढ़ें: Gwalior Woman Raped: दोस्त ने महिला मित्र के साथ किया दुष्कर्म, मिलने बुलाया घर फिर धमकी देकर...

Tags :
Crime in DamohDamoh Crime NewsDamoh love jihadLove Jihad Case in MPMP Love Jihad NewsMP Muslim YouthMuslim Youth Shahbaz Kidnapped Minor Hinduदमोह नाबालिग हिंदू लड़कीदमोह मुस्लिम लड़कादमोह में नाबालिग का अपहरणदमोह में लव जिहादमध्य प्रदेश में लव जिहादलव जिहाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article