मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh News: दमोह में अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने युवक ने काटा अपना हाथ, पढ़ें पूरी न्यूज

Damoh News: दमोह। जिले में शनिवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने एक युवक ने रेडियम कटर से अपना हाथ काट लिया। घायल युवक की पहचान पलंदी...
06:44 PM Feb 15, 2025 IST | Pushpendra

Damoh News: दमोह। जिले में शनिवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने एक युवक ने रेडियम कटर से अपना हाथ काट लिया। घायल युवक की पहचान पलंदी चौराहा निवासी बिट्टू राज के रूप में हुई। इसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुकान हटाने से नाराज है युवक

बिट्टू राज के अनुसार, महाकाल इलेक्ट्रिकल के नाम से उनकी दुकान पिछले दो वर्षों में प्रशासन द्वारा तीन बार हटाई जा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन युवाओं को रोजगार देने की बजाय उनका रोजगार छीन रहा है। दुकान हटने से आर्थिक संकट और परिवार के भरण-पोषण की चिंता के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। एसडीएम आर एल बागरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले सभी को पूर्व सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि युवक स्वस्थ है और प्राथमिकता अतिक्रमण हटाने की है, जिसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

छोटे व्यापारियों में बना है तनाव

कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता युवक का पूर्ण स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित (Damoh News) करना है। घटना ने स्थानीय प्रशासन और छोटे व्यापारियों के बीच तनाव को उजागर किया है। यहां एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आवश्यक बता रहा है। वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि इससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivraj Singh Ujjain: महाकाल मंदिर में कार्ड लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेटे और पत्नी ने भी की प्रार्थना

MP Barwani News: बड़वानी जिले का एक ऐसा गांव जहां शराब की लत के चलते हर घर हुआ बर्बाद

Tags :
Action on encroachmentAdministrative team reached to remove encroachmentCollector Sudhir KocharDamoh Newsdamoh news in hindiLatest NewsMahakal ElectricalPolytechnic CollegeRadium Cuttertoday newsTop NewsTrending NewsViral Postyouth cuts his hand

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article