मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh News: पुलिस सुरक्षा के बीच गायब हो गए आधारशिला संस्थान प्रमुख अजय लाल, मामला हुआ दर्ज

Damoh News: दमोह। दमोह मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन और डॉक्टर अजय लाल के बीच कल दोपहर से हाई वोल्टेज, हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा है। मंगलवार को दोपहर मारूताल स्थित डॉक्टर अजय लाल के ऑफिस कैंपस में धीरे-धीरे पुलिस का...
01:28 PM Aug 07, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh News: दमोह। दमोह मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन और डॉक्टर अजय लाल के बीच कल दोपहर से हाई वोल्टेज, हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा है। मंगलवार को दोपहर मारूताल स्थित डॉक्टर अजय लाल के ऑफिस कैंपस में धीरे-धीरे पुलिस का जमावड़ा हुआ और उनसे अकेले में तीन-चार घंटे पूछतांछ की गई।

अजय लाल के पुत्र, पुत्री के परिवारों को भी रोका पुलिस ने

इसी दौरान बाद में उनकी तबियत बिगड़ने पर दवाइयां दिलाने पुलिस अपने साथ उनके घर ले गई। कल शाम से ही पुलिस ने उन्हें घर पर नजरबंद किया हुआ था और दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने घर घेर रखा था। अमेरिकन सिटिजनशिप लिए अजय लाल की बेटी अभिनीता मेटनी और उनके पति एवं बच्चे जब एक वाहन में निकलकर जबलपुर जा रहे थे, तब पुलिस ने उनके परिवार को भी रोक लिया। इसी तरह अजय लाल के पुत्र जो कि अमरीकी नागरिक है, उसे भी रास्ते में रोक लिया। भारी पुलिस बल के बीच दोनों परिवारों को पुलिस ने डॉक्टर अजय लाल के ऑफिस कैंपस में रोककर रखा है।

इस बीच खबर ये भी आ रही है कि भारी पुलिस सुरक्षा के बीच से अजय लाल अपने घर से लापता हो गए हैं। इस मामले से नाराज पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी अजय लाल के ऑफिस कैंपस पहुंचने के बाद काफी नाराज़ दिखे। उन्होंने उस घर की तलाशी भी ली जहां उन्हें नजरबंद करके रखा गया था। पुलिस ने देर रात बताया कि दो बच्चों के एडॉप्शन संबंधित मामले में इनसे पूछताछ चल रही थी।

18 वर्ष पुराने मामले में हो रही थी पूछताछ

इसी मामले में रात को डॉक्टर अजय लाल पर FIR और बाल भवन के कर्मचारियों पर 18 साल पहले अनाथालय बाल भवन में आए दो बच्चों के बारे में पूछताछ हो रही थी। उक्त मामले में और उसी मामले में दस्तावेज न दिखा पाने के कारण उनके खिलाफ एफआईआर भी हुई है।

कुल मिलाकर आधा दर्जन अमेरिकन नागरिकों और पुलिस (Damoh News) के बीच सारी रात हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। सुबह होते ही पुलिस ने जब अजय लाल की तलाश उनके बंगले में की तो उनके होश फाख्ता हो गए। अजय लाल इस बंगले से फिल्मी स्टाल में गायब हो गए, जिसकी निगरानी दर्जनों पुलिसकर्मी कर रहे थे। पुलिस की किरकिरी होते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजय लाल के घर में दरवाजा तोड़ा, लैपटॉप और CCTV की रिकॉर्डिंग जप्त कर किनारे हो गए।

खाली हाथ लौटना पड़ा पुलिस को

सुबह होते-होते ये साफ हो गया कि आरोपी के अलावा किसी और को हिरासत में लेना पुलिस की मुसीबत बन सकता है तो वहां मौजूद पुलिस सबका रास्ता छोड़कर उल्टे पैर वापस हो गई। इस तरह एक हाई प्रोफाइल ड्रामा एक सवाल के साथ खत्म हुआ कि आखिर आरोपी डॉक्टर अजय लाल कहा है। और इस चूक के जिम्मेदार कौन है?

यह भी पढ़ें:

Demolished Empire Talkies: अंग्रेजों की बनाई टॉकीज और एक्टर प्रेमनाथ की आखिरी, एम्पायर टॉकीज पर चला बुलडोजर, रह गईं यादें

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Heavy Rain Alert in MP: आज फिर प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

Tags :
Ajay LalAjay Lal ScandalDamoh Crime NewsDamoh Newsdamoh news in hindiMP newsMP News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article