मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh News: नदी किनारे घाट पर तैरता मिला भ्रूण, अमानवीयता की सारी हदें हुईं पार

Damoh News: दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र के सुनार नदी के घुराघाट पर नवजात का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने जल्दी ही पुलिस को कॉल किया और मामले की जानकारी दी।
03:16 PM Jan 15, 2025 IST | Pushpendra

Damoh News: दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र के सुनार नदी के घुराघाट पर नवजात का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने जल्दी ही पुलिस को कॉल किया और मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर तहकीकात में जुट गई।

भ्रूण मिलने से सनसनी

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनार नदी के घुराघाट पर बुधवार सुबह एक नवजात भ्रूण (Damoh News) पानी मे तैरता दिखाई दिया। क्षेत्र में सनसनी के हालात बन गए। नदी में अज्ञात भ्रूण होने की सूचना स्थानीय लोगो ने हटा थाना पुलिस को दी। इसके बाद हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की। बाद में भ्रूण को हटा सिविल अस्पताल भेजा गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि भ्रूण को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले (Damoh News) नर्मदापुरम में नाली में एक भ्रूण मिला था। इस तरह की वारदातें सामने आना समाज के लिए ठीक नहीं हैं। यह ना सिर्फ उस जन्म लेने वाले बच्चे के लिए ठीक है बल्कि समाज में कुरीतियों को भी बल मिलता है। जन्म लेने से पहले ही जीव की इस तरह हत्या करना घोर पाप है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: शहडोल क्राइम न्यूज: 12 साल तक बदले की आग में जलते रहे दोनों भाई, मां से अवैध संबंधों के चलते कर दी शख्स की हत्या

ये भी पढ़ें: Crime Branch Indore: डिजिटल हाउस अरेस्ट के थाइलैंड से जुड़े तार, अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Crime NewsDamoh Newsfoetus found floating on ghatFoetus found on river bankGhuraghatHata NewsHata Police StationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdateSunar riverTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article