Damoh News: आखिर कैसे हुई गणेश प्रतिमा अपने आप विसर्जित, वीडियो हो रहा वायरल?

Damoh News: दमोह। प्रदेश में इन दिनों गणेश उत्सव की काफी धूम है। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते सभी नदी एवं नाले उफान पर हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना...
damoh news  आखिर कैसे हुई गणेश प्रतिमा अपने आप विसर्जित  वीडियो हो रहा वायरल

Damoh News: दमोह। प्रदेश में इन दिनों गणेश उत्सव की काफी धूम है। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते सभी नदी एवं नाले उफान पर हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच दमोह जिले के हटा की सुनार नदी में भी सुबह से जलस्तर बढता गया। नावघाट पर बिहारी जी सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इस बार बारिश ने भक्तों की भक्ति पर भी पानी फेर दिया।

जलस्तर बढ़ने पर हुआ विसर्जन

स्थापित गणेंश मूर्ति जलस्तर में पहले घिर गयी फिर प्रतिमा तक नदी का पानी पहुंचा तो समिति के सदस्यों ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कर सब कुछ भगवान गणेश व माँ सुनार मैया पर छोड़ दिया। नदी का जलस्तर बढ़ा और पानी ने भगवान गणेश की आधी प्रतिमा को अपने आगोश में ले लिया। (Damoh News) जैसे ही 11 बजकर 39 मिनिट हुए गणेश प्रतिमा का अपने आप विसर्जन हो गया। इस अद्भुत नजारे को हजारों लोगों ने अपनी आंखों से देखा। वहीं, कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

सब जगह हो रही इसकी चर्चा

नदी में आई बाढ़ ने मूर्ति का विसर्जन चतुर्दशी से पहले ही कर दिया। नदी का जल प्रतिमा को अपने साथ बहा ले गया। हटा में घटे इस अद्भुत चमत्कार की जगह चर्चा हो रही है। वहीं, समिति के सदस्य इसे भगवान की इच्छा मान रहे है क्योंकि अनंत चतुर्दशी पर ही प्रतिमा का विसर्जन होता था लेकिन इस वर्ष अपने आप ही विसर्जन हो गया। फिलहाल, इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Indore Rape Case: दो सैन्य अधिकारियों के साथ हिंसा और महिला साथी के साथ गैंगरेप मामले में राहुल गांधी का बड़ा हमला, सरकार को बताया नाकारा

यह भी पढ़ें: जानलेवा लापरवाही! रोक के बावजूद पुलिया पार करते हुए बाइक के साथ बह गए 2 युवक, फिर...

Tags :

.