Damoh News: एक साथ उठीं चार मासूम बच्चियों की अर्थियां, अंतिम संस्कार में मंत्री सहित पूरा गांव हुआ शामिल
Damoh News: दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर गांव में रविवार की शाम 4 मासूम बच्चियों की तलैया में डूबने से मौत हो गई थी। इनका सोमवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे गांव में मातम का माहौल रहा। हर एक शख्स की आंखे नम थीं। इस घटना के बाद से ग्रामीण बच्चों को घर से बाहर निकालने में झिझक रहे हैं।
भंडारे में शामिल हुईं थीं बच्चियां
नोहटा थाना (Damoh News) के डूमर ग्राम में खेर माता के भंडारे से लोट रहीं बच्चियां तलैया में नहाने पहुंची थीं। तभी तलैया में नहाने के दौरान एक बच्ची डूब रही थी जिसे बचाने गईं तीन अन्य बच्चियां भी पानी में डूब गईं। जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सभी चारों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह सभी का पोस्टमार्टम कारवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। गांव में बच्चियों के शव पहुंचते ही पूरे गांव में सन्नाटा सा छा गया और हर एक शख्स की आंखें नम हो गईं।
अंतिम संस्कार में जुटा पूरा गांव
एक साथ चार अर्थियां उठीं और गांव के मुक्तिधाम में बच्चियों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में जबेरा से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी सहित प्रशासनिक अधिकारियों सहित पूरा गांव शामिल हुआ। मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि देर रात बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई थी, जिसको संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से फोन के माध्यम से सूचना दी। उन्होंने तत्काल ही प्रशासन को मृतक चार बच्चियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे परिवार जनों के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP Parisiman Aayog: सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, एमपी में नए सिरे से तय होंगी सीमाएं, सुधरेगी प्रशासन व्यवस्था