मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh News: खाट पर गर्भवती महिला को लेकर पहुंचे परिजन, गांव में नही जा सका जननी वाहन

Damoh News: दमोह। दमोह जिले के हटा विकासखंड की ग्राम पंचायत दमोतीपुरा के अंतर्गत आने वाले सूरजपुरा गांव से सिस्टम की लाचारी की तस्वीरे सामने आई हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यहां पर एक गर्भवती महिला शीला भील...
02:25 PM Aug 06, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh News: दमोह। दमोह जिले के हटा विकासखंड की ग्राम पंचायत दमोतीपुरा के अंतर्गत आने वाले सूरजपुरा गांव से सिस्टम की लाचारी की तस्वीरे सामने आई हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यहां पर एक गर्भवती महिला शीला भील पति पूरन भील उम्र 35 वर्ष को प्रसव पीड़ा हो रही थी। इस पर जननी वाहन को बुलाया गया परन्तु सूरजपुरा गांव की कच्ची सड़क में कीचड़ और पानी भरे होने से जननी वाहन गांव तक नही पहुंच सका।

करीब एक किलोमीटर तक खाट पर लेकर चलना पड़ा परिजनों को

ऐसे में पायलट प्रहलाद यादव की मदद से मरीज गर्भवती महिला को एक पर लिटाकर गांव से लगभग एक किलोमीटर का सफर तय करके मुख्यमार्ग तक पहुंचाया गया, जहां से उसे जननी वाहन के द्वारा हटा सिविल अस्पताल भेजा गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए सूरजपुरा गांव के निवासी ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी अंचल के इस गांव में पक्की सड़क नही होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

क्या है वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि गांव के खराब रास्ते पर दो युवा एक खाट को सिर पर रखकर ले जा रहे है। इस खाट में गर्भवती महिला लेटी हुई है। उनके पीछे अन्य लोग भी आ रहे हैं। कीचड़ और मिट्टी से भरे रास्ते को पार करते हुए वे जैसे-तैसे एंबुलेंस व्हीकल जननी वाहन तक पहुंचते हैं और उसे आगे के लिए रवाना करते हैं। वीडियो में सड़क की खराब स्थिति भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है जिससे पता चलता है कि वहां पर वाहन चलाना कितना कठिन कार्य है।

यह भी पढ़ें:

MP First Exclusive: विधायक अभय मिश्रा ने MP फर्स्ट पर किया बड़ा खुलासा, कहा- "डिप्टी सीएम विधायकों की लामबंदी कर बनना चाहते हैं CM"

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :
Damoh Newsdamoh news in hindiMP newsMP News in Hindimuddy road in villagesurajpura village news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article