Damoh News: जंगल में 43 बैलों के शव मिले, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Damoh News: दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 मील दूर डूमर मार्ग के बीचों-बीच जंगल में आज सुबह करीब 43 गौ वंश बैलों के शव मिले।
damoh news  जंगल में 43 बैलों के शव मिले  पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Damoh News: दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 मील दूर डूमर मार्ग के बीचों-बीच नोहटा बीट के सिद्धों के सामने जंगल में आज सुबह करीब 43 गौ वंश बैलों के शव मिले। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत बैलों के शव को देखकर वन विभाग के चौकीदार अट्ठी आदिवासी ने वन विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फॉरेस्ट (Damoh News) चौकीदार ने इसकी जानकारी नोहटा थाना पुलिस को दी। सूचना की तस्दीक के लिए नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने स्टाफ को मौके पर भेजा।

मृत मिले 43 बैल

इसके बाद करीब 43 गौवंश बैल मृत पाए गए और एक बैल जीवित शवों के पास खड़ा हुआ दिखाई दिया। मामला कलेक्टर दमोह (Damoh News) की संज्ञान में आते ही दमोह से पशु एंबुलेंस को रवाना किया गया और तत्काल नोहटा नायब तहसीदर को जांच के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद नोहटा थाना प्रभारी के साथ नायब तहसीलदार राजेश साहू मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि ट्रक में भरकर पशु तस्कर ले जा रहे होंगे और बेलों की मौत होने पर रात के अंधेरे में मृत बैलों को सुनसान जगह में फेंककर फरार होने का प्रथम दृष्ट्या मामला प्रतीत होता है।

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, नायब तहसीलदार राजेश साहू का कहना है कि मृत गौवंश बैलों के शवों को दफनाने के लिए मौके पर जेसीबी बुलाई गई। गड्ढे करके सभी बैलों को दफनाया जा रहा है और मृत गौवंश बैलों के मिलने के मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। हालांकि, इतनी मात्रा में बैलों के शवों ने सभी को हैरान कर दिया। अब देखना होगा कि पुलिस इस केस को कैसे हैंडिल करती है?

ये भी पढ़ें: Congress Executive List: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की कार्यकारिणी हुई घोषित, नई कार्यकारिणी में बनाए गए 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव

ये भी पढ़ें: Raghavji News: सीडी कांड मामले में पूर्व वित्त मंत्री राघव जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट

Tags :

.