मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh News: जिला अस्पताल की ओपीडी में बाहर लगे थे ताले, अंदर किसी ने कर दी तोड़फोड़

Damoh News: दमोह। दमोह जिला अस्पताल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसा हमेशा किसी सही वजह से नहीं होता वरन इसके पीछे हमेशा कोई न कोई बुरी खबर (Damoh News) ही होती है, चाहे कभी जिला अस्पताल...
05:16 PM Aug 17, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh News: दमोह। दमोह जिला अस्पताल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसा हमेशा किसी सही वजह से नहीं होता वरन इसके पीछे हमेशा कोई न कोई बुरी खबर (Damoh News) ही होती है, चाहे कभी जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में मरीजों की मौत होना हो, अथवा गर्भवती महिलाओं की मौत हो या यहां के सिक्योरिटी गार्ड्स के द्वारा मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता करना हो। इस बार जिला अस्पताल में बंद ओपीडी के अंदर तोड़फोड़ होने की घटना हुई है।

कम्प्यूटर को पटका, दस्तावेजों को फाड़ा

ताजा खबर में जिला अस्पताल के ओपीडी में अज्ञात तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुबह ओपीडी खुलते ही सफाई कर्मचारियों ने सूचना दी कि ओपीडी में तोड़फोड़ की गई है, यहां पर रखे कम्प्यूटर को पटका गया है और दस्तावेजों को फाड़ दिया गया है। इसके साथ ही कम्प्यूटर केबिल को भी अज्ञात लोगों ने क्षति पहुचाई है।

ओपीडी में बाहर से लग रहे थे ताले, अंदर हो गई वारदात

तोड़फोड़ की इस घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दमोह सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने भी सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए अस्पताल के ओपीडी अटेंडर रवि अहिरवाल ने बताया कि सुबह जब ओपीडी की सफाई करने सफाई कर्मी पहुचे तो सब कुछ टूटा फूटा मिला। हालांकि ओपीडी के ताले लगे हुए थे और जिला अस्पताल के चप्पे चप्पे में कैमरे लगे हैं, उसके बाद भी ओपीडी के अंदर तोड़फोड़ कैसे हुई, ये सवालों के घेरे में है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहले भी विवादों में रहा है दमोह जिला अस्पताल

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से दमोह जिला अस्पताल लगातार विवादों के घेरे में रहा है। यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं जो अस्पताल के नाम को खराब करती हैं। हाल ही यहां गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई थी, कुछ मामलों में सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा मरीज तथा उनके परिजनों से मारपीट करने की घटना भी सामने आई थी।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल, इलाज नहीं मिलने से ग्वालियर में एक मरीज की मौत

Kolkata Doctor Case Explainer: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई थी वहशियाना हरकत, पैर तोड़े, सिर फोड़ा, ऐसे कराया गया चुप

Singrauli Crime News: स्वतंत्रता दिवस पर घर में अकेली महिला से दुराचार, आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Tags :
Damoh Crime Newsdamoh local newsDamoh NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article