Damoh News: जोखिम में जान डाल अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने पार किया नाला, तस्वीरें देख सिहर उठेंगे!

Damoh News दमोह: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में नदी और नाले उफान पर हैं। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ के चलते लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए...
damoh news  जोखिम में जान डाल अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने पार किया नाला  तस्वीरें देख सिहर उठेंगे

Damoh News दमोह: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में नदी और नाले उफान पर हैं। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ के चलते लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के चलते कई क्षेत्रों का संपर्क भी कट गया है। दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद के हरदुआ गांव में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाला पार करना पड़ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शासन और प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

अंतिम संस्कार के लिए दांव पर जिंदगी!

जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद के हरदुआ गांव में सोमवार को कैंसर से पीड़ित खजुआ अहिरवार की मौत हो गई। जब परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोग जब अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को लेकर निकले तो रास्ते मे पड़ने वाला नाला लगातार हो रही बारिश के चलते उफान पर था। ऐसे में जोखिम में जान डालकर ग्रामीणों ने बारी-बारी से अर्थी लेकर कमर से अधिक उफनते नाले को पार किया। इस दौरान ग्रामीण लाठी और डंडे पकड़कर एक-दूसरे का सहारा बनते नजर आए। घर से श्मशान दूर होने के चलते ग्रामीणों ने मृतक के खेत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

श्मशान घाट जाने के लिए नहीं कोई व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, हरदुआ गांव में रविवार, 4 अगस्त को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दिन भर भारी बारिश होने और श्मशान घाट जाने के लिए कोई व्यवस्था (Flood in Damoh) नहीं होने के चलते परिजनों ने रात भर शव को घर में रखा। सोमवार को मौसम साफ होने और नाले का जलस्तर कुछ कम होने पर परिजनों ने रिस्क लेकर उफनते नाले को पार किया।

Damoh Flood

क्या है ग्रामीणों की मांग?

वहीं, यह तस्वीर सामने आने के बाद शासन और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या शासन और प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय नाला उफान पर आ जाता है, जिसके चलते आवागमन बंद हो जाता है। ऐसे में यदि कोई बीमार हो जाए या किसी की मृत्यु हो जाए तो उसे दूसरे पार ले जाने के काफी कठिनाई होती है। लेकिन, मजबूरी में जिंदगी दांव पर लगाकर नाला पार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि नाले पर रपटा पुल या स्टॉप डैम बनाया जाए ताकि लोगों को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बता पुलिस महानिदेशक से ट्रांसफर करवाए, अब पकड़ा गया शातिर ठग

ये भी पढ़ें: Vidisha Crime News: परिवार से आजादी के लिए दूसरी लड़की को धकेला मौत के मुंह में, हुई गिरफ्तार

Tags :

.