Damoh Road Accident: दमोह में भीषण सड़क हादसा में 7 की स्पॉट पर ही मौत, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम, एक गंभीर
Damoh Road Accident: दमोह। कटनी स्टेट हाईवे पर दमोह देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रक और सवारी ऑटो की टक्कर हो गई। जिसमे ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अभी भी गंभीर रूप से घायल है। ऑटो में सवार कौन लोग थे इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा घायल लोगों के लिए इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।
दमोह से जबलपुर तक कॉरिडोर
दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई बाधा न आए। एंबुलेंस सही समय पर इन घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके और घायलों का इलाज शुरू हो सके। आज दोपहर जैसे ही इस हादसे की जानकारी लगी तत्काल ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर और एसपी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया।
#Damoh :- एमपी में ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 7 की मौत
दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।… pic.twitter.com/pXfeaqUM3L
— MP First (@MPfirstofficial) September 24, 2024
घायलों की स्थिति है गंभीर
साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां 7 लोगों को मृत घोषित किया गया, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई और एक की स्थिति गंभीर है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज जारी है। मृत और घायलों की किसी भी प्रकार की शिनाख्त्त नहीं हो पाई। एसपी ने बताया कि ऑटो लोकल का ही रजिस्टर्ड है इसलिए आसपास के ही लोग होंगे जो आटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे। सबसे पहले प्राथमिकता है कि घायलों का इलाज तत्काल शुरू किया जा सके ताकि उनकी जान बचाई जा सके।
दर्शन करने जा रहे थे ऑटो सवार
ऑटो में करीब 10 लोग सवार थे। सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो दमोह के पुराना थाना क्षेत्र के गुप्ता परिवार के हैं। जानकारी के मुताबिक ऑटो में सवार सभी लोग बांदकपुर जागेश्वरनाथ मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। तभी दमोह तरफ से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया। ट्रक चालक शराब के नशे में बताया जा रहा था। इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया जो नशे के कारण ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था।
सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और एक घायल हैं। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि हादसा भीषण था और अभी इसकी जांच की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि वो सरकार और प्रशासन के संपर्क में है और पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी। वहीं, इस हादसे की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए और घायलो को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: किचोल कांड पर जीतू पटवारी ने CM को सुनाई खरी-खरी, बोले- सोए हुए गृह मंत्री मोहन यादव को जागना होगा
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट की अगली बैठक, जोर-शोर से चल रही तैयारियां