मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Road Accident: तेज रफ्तार ट्रोले ने दो सगे भाइयों को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर आज सुबह जबेरा थाना क्षेत्र के जलहरी तिराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
03:17 PM Dec 09, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh Road Accident: दमोह। दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर आज सुबह जबेरा थाना क्षेत्र के जलहरी तिराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबलपुर से दमोह जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रोला ने जलहरी से जबेरा जा रहे दो सगे भाइयों को कुचल दिया जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही चीख पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत के बाद दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। करीब 2 घंटे तक सड़क मार्ग पर जाम लगा रहा। इस दौरान सड़क मार्ग बाधित रहने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

ट्रोले की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए

यह दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार की सुबह 8:00 बजे के करीब का बताया जा रहा है। जलहरी निवासी कालू मरावी के पुत्र कुलदीप (उम्र 18 वर्ष) और डालचंद (उम्र 25 वर्ष) बाइक से जबेरा खाद लेने के लिए जा रहे थे। रास्ते में जलहरी तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रोला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा (Damoh Road Accident) इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। बाइक सवार भाईयों के शव टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर बिखरे पड़े हुए थे। हादसे के बाद ट्रोला चालक एवं परिचालक ट्रोला को नोहटा थाना क्षेत्र के वेयरहाउस के सामने खड़ा करके फरार हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही जबेरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी।

ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने पर मौके पर पहुंचे सरकारी अधिकारी

हादसे से नाराज और आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया गया। स्टेट हाईवे पर लगे जाम की स्थिति बेकाबू होते देख इसकी जानकारी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जानकारी मिलने पर जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, एसडीओपी तेंदूखेड़ा डीएस राजपूत, एसडीएम सौरभ गंधर्व मौके पर पहुंचे। मौके पर स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जबेरा नोहटा तेंदूखेड़ा सिग्रामपुर दमोह पुलिस बल की मौजूदगी में एसडीएम सौरव गंधर्व ने ग्रमीणों को समझाया। उनकी मांगों को सुनते हुए मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक मदद एवं अंत्येष्टि के पूर्व तात्कालिक मदद के साथ ट्रोला चालक पर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

एसडीएम ने कहा, रोड़ सही करवाने के लिए NHAI को पत्र लिखेंगे

दुर्घटनास्थल पर आए अधिकारियों से ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि दमोह-जबलपुर स्टेट जलहरी रोड पर अत्यधिक गड्ढे होने की वजह से यह हादसा (Damoh Road Accident) हुआ है। ग्रामीणों को एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि सड़क की मेंटेनेंस के लिए एनएचएआई विभाग को पत्र लिखकर गड्ढे भरवाए जाएंगे। इसके बाद ग्रामीण मान गए और जाम हटवाया गया। पुलिस ने शवों की पंचनामा कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए जबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। स्टेट हाईवे पर जाम को देखते हुए एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा भी पहुंचे तथा हालातों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:

Vidisha Car Accident: विदिशा में तेज रफ्तार का कहर, अस्पताल में घुसी अनियंत्रित कार, दो गंभीर रूप से घायल, 10 बाइकें चकनाचूर

Road Accident Gwalior: ग्वालियर में देखने को मिला रफ्तार का कहर, 12 घंटे में तीन की मौत

Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला

Tags :
damoh bike accidentdamoh jabalpur state highwayDamoh Road AccidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Road AccidentNHAIroad accident in MPएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article