मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Road Accident: घर से बीड़ी लेने निकला था युवक, मौत ने बीच सड़क धर दबोचा

ग्राम गहरा निवासी दुर्गा उर्फ झुमका पिता किशोरी पटेल, उम्र 30 वर्ष घर से बीड़ी का बंडल लेने के लिए निकला था तभी उसे एक तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मार दी।
02:40 PM Nov 27, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh Road Accident: दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गहरा तिराहे पर पैदल जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रोला ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने दमोह जबलपुर NHAI 34 गहरा पर कुछ समय के लिए जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलने पर जबेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाया।

घर से बीड़ी लेने निकला था युवक, ट्रोले ने टक्कर मार दी

विकास चौहान, थाना प्रभारी जबेरा ने बताया कि ग्राम गहरा निवासी दुर्गा उर्फ झुमका पिता किशोरी पटेल, उम्र 30 वर्ष घर से बीड़ी का बंडल लेने के लिए निकला था। वह गहरा तिराहे पर सड़क की साइड में चल रहा था तभी दमोह की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रोले ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया और उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने ट्रोला पकड़ कर चालक को हिरासत में लिया

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दमोह जबलपुर NHAI 34 गहरा पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद जबेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने दुर्घटना (Damoh Road Accident) कर भागे ट्रोला को जबेरा सिग्रामपुर के बीच गिरी दर्शन के पास पकड़ा। पुलिस ने ट्रोला रूकवा कर ट्रोला चालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आश्वासन दे खुलवाया रास्ता

पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस ने रोड़ जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाईश देकर रास्ता खुलवाया। परिजनों द्वारा लापरवाह ट्रोला चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की गई है, जिस पर पुलिस ने आश्वासन देते हुए उन्हें सड़क से हटाया।

यह भी पढ़ें:

MP Railway Project: मोदी कैबिनेट से MP को मिली सबसे बड़ी सौगात! लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

MP Kisan News: 500 रूपये लेकर बांट दिए खाद के टोकन, गुस्साए किसानों ने किया चक्का जाम

MP Nakli Khad News: ट्रक से हो रही थी खाद की तस्करी, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा

Tags :
damoh city newsdamoh local newsDamoh NewsDamoh Road AccidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article