Damoh Spa Centre: स्पा सेंटर की आड़ में जिश्मफरोशी का धंधा, पुलिस हिरासत में 3 युवक और 5 युवतियां

Damoh Spa Centre दमोह: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों स्पा सेंटर की आड़ का जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल फूल रहा है। इसी कड़ी में दमोह पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की है।...
damoh spa centre  स्पा सेंटर की आड़ में जिश्मफरोशी का धंधा  पुलिस हिरासत में 3 युवक और 5 युवतियां

Damoh Spa Centre दमोह: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों स्पा सेंटर की आड़ का जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल फूल रहा है। इसी कड़ी में दमोह पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की है। छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने स्पा सेंटर (Police Raid in Damoh Spa Centre) से 3 युवक और 5 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्पा सेंटर पर पुलिस ने की छापामारी

दमोह शहर के तीन गुल्ली चौराहे पर स्थित यूनिक स्पा सेंटर में पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमार ((Damoh Spa Centre)) कार्रवाई करते हुए तीन युवक और 5 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पुलिस की टीम युवक और युवतियों से पूछताछ में जुटी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे अवैध धंधा में कब से लिप्त हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस गिरोह का सरगना कौन है।

Damoh Spa Centre

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट

डीएसपी भावना दांगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "दमोह शहर में संचालित विभिन्न स्पा सेंटरों की नियमित (Damoh Sex Racket Busted) जांच की जा रही है। इसी क्रम में शहर के तीन गुल्ली स्थित स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर विशेष टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक दीपू ठाकुर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मानव दुर्व्यवहार और देह व्यापार से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि इस स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस अन्य स्पा सेंटरों पर भी कड़ी नजर रख रही है।

55 वर्षीय व्यक्ति की अधजला शव मिलने से हड़कंप

वहीं, एक अन्य मामले में दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश उसके घर के ही अंदर अधजली अवस्था में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक प्रतिदिन के हिसाब से अपने किराएदार से पैसा लेता था और दिनभर नशे में धुत रहता था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur City News: जबलपुर कलेक्टर को ही दे दिया झांसा, पुलिस पूछताछ में सामने आई बड़ी खामी

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

Tags :

.