मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

दमोह में ट्रेन से गिरने से 2 युवकों की मौत, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी का हाथ कटा

Damoh Train News दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में करैया भदौली स्टेशन के पास चलती ट्रेन से 2 युवकों के गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बांदकपुर चौकी...
08:53 AM Nov 11, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh Train News दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में करैया भदौली स्टेशन के पास चलती ट्रेन से 2 युवकों के गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा (Karaiya Bhadoli station in Damoh) का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाने के बाद बेहतर इलाज के लिए फौरन ग्रीन कॉरिडोर  बनाकर जबलपुर रेफर किया गया है।

ट्रेन की चपेट में आए चौकी प्रभारी और डायल हंड्रेड पायलट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर जांच के लिए गए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा (Bhadoli Station Outpost in Charge) और मौजूद  डायल 100 पायलट यावर खान पास से गुजरने वाली दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। दोनों को दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया।

कैसे हुआ हादसा?

वहीं, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "करैया भदौली स्टेशन के समीप रविवार (10 नवंबर) की शाम यात्री ट्रेन (Damoh Train News) से गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी लगने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और डायल 100 पायलट यावर खान घटनास्थल पर पहुंचे। इसी दौरान अचानक ही सामने से दूसरी ट्रेन आने पर वह दोनों उस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में चौकी प्रभारी का बाया हाथ कंधे के समीप से अलग हो गया। हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। "

हादसे चौकी प्रभारी और डायल 100 पायलट की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, बांदा से रायपुर मजदूरी करने जा रहे नीरज पिता सुख सिंह (उम्र- 23 वर्ष) और अभिषेक पिता कन्हैया लोधी (उम्र- 21 वर्ष) साल निवासी बंडा सागर चलती ट्रेन से गिर गए थे। युवकों की मौत हो जाने पर स्थानीय पुलिस आरपीएफ और जीआरपी पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान हिंडोरिया थाना क्षेत्र के करैया भदौली के पास दोनों शव पुलिस को बरामद होने पर शव को उठाने के दौरान करीब 8 बजे तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन की टक्कर लगने पर एएसआई राजेंद्र मिश्रा और हंड्रेड डायल पायलट यावर खान बुरी तरह से घायल हो गए। इसमें बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा को ट्रेन की टक्कर लगने से बायां हाथ काटकर अलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें: Raid On Sex Racket: खुद को पत्रकार बताकर किराए के मकान में चला रहा था देह व्यापार, दो पुरुष और एक महिला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: नाबालिग भाई ने चाकू मार की छोटी बहन की हत्या, कारण जान हैरान हो जाएंगे

Tags :
Bhadoli StationDamoh Police Officer InjuredDamoh Railway StationDamoh Train AccidentDamoh Train Accident NewsDamoh Train NewsKaraiya Bhadoli station in Damohट्रेन से गिरकर युवक की मौतदमोह में ट्रेन से एक्सीडेंटपुलिसकर्मी का हाथ कटा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article