Gwalior News : ग्वालियर में जर्जर मकानों के गिरने का इंतजार, बच्चे की मौत से भी नहीं जागे जिम्मेदार !

Gwalior News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कुछ इलाकों में खतरे की घंटी बज गई है। ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग के करीब 200 ऐसे मकान हैं, जो जर्जर हो गए हैं। मगर इनमें अब...
gwalior news   ग्वालियर में जर्जर मकानों के गिरने का इंतजार  बच्चे की मौत से भी नहीं जागे जिम्मेदार

Gwalior News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कुछ इलाकों में खतरे की घंटी बज गई है। ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग के करीब 200 ऐसे मकान हैं, जो जर्जर हो गए हैं। मगर इनमें अब भी कुछ परिवार रह रहे हैं। प्रशासन की तरफ से इन परिवारों को ना तो सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है और ना ही इन जर्जर भवनों की मरम्मत शुरू हो पाई है।

दीवार गिरने से बच्चे की गई जान

ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में लोक निर्माण विभाग की दर्पण कॉलोनी बनी हुई है। यहां कई जर्जर मकान हैं, जिनके बारिश में गिरने की आशंका जताई जा रही है। कुछ दिन पहले ही इनमें से एक आवास की दीवार अचानक गिर गई। जिसकी चपेट में आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। मगर मौत के बाद भी ना तो जिम्मेदार जागे और ना इन आवासों में रहने वाले लोगों ने सबक लिया।

यह भी पढ़ें : Human Chain Saved 3 Lives Khargon: मानव श्रृंखला बनाकर बचाईं तीन जान, वेदा नदी में डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित निकाला

ना जिम्मेदार जागे, ना लोगों ने लिया सबक

ग्वालियर में हाउसिंग बोर्ड की ओर से पुराने और जर्जर आवासों को तोड़कर नए सिरे से बनाने का काम तो शुरू कर दिया गया है। मगर इसके लिए 236 मकान ही अधिग्रहित किए गए हैं। जबकि इसके अलावा भी सैकड़ों मकान जर्जर हो चुके हैं। इन मकानों को प्रशासन ने जर्जर तो घोषित कर दिया है, मगर खाली नहीं कराया गया है। जिसके चलते इन जर्जर आवासों में रहने वाले परिवारों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि खतरे का आभास होने के बावजूद इन जर्जर मकानों में रहने वाले लोग भी घर खाली नहीं कर रहे हैं।(Gwalior News)

यह भी पढ़ें : Amarwara Assembly By-election: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में क्या है जनता का रुख, बीजेपी-कांग्रेस के बीच

यह भी पढ़ें : Burhanpur News: बुरहानपुर में तोड़े जाएंगे 114 मकान ? ताकि बारिश में ना हो जान- माल का नुकसान

Tags :

.