Datia Crime News: कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, देवदूत बने लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
Datia Crime News: दतिया। दुनिया में सबसे गहरा रिश्ता मां और उसके बच्चे का होता है। लेकिन, क्या हो अगर वही मां अपने बच्चे की ही ना हो। दतिया में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गई। बता दें कि नवजात भांडेर के सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पीछे मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने नवजात को भांडेर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है।
लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
जानकारी के मुताबिक, सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पीछे एक रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जब झाड़ियों के पीछ जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्ची का इलाज जारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। साथ ही खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पूछताछ की।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर्स से जानकारी ली। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल भी की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाश रही है, जिससे की उस कलयुगी मां को पकड़ा जा सके और उसे अरेस्ट किया जा सके। फिलहाल, इस घटना ने सभी लोगों को झकझोर के रख दिया है। आखिर कोई मां कैसे अपने बच्चे को इस तरह से फेंक कर जा सकता है।
मां और बेटी का रिश्ता सबसे करीबी माना जाता है। वह अपने बच्चों को कभी दूर नहीं जाने दे सकती। लेकिन, इस तरह की करतूत करने वाली मां के खिलाफ एक्शन जरूर लेना चाहिए। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्दी ही नवजात की मां तक पहुंचने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: