मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

दतिया में बारिश बनी मुसीबत, किले की दीवार गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान

Datia House Collapsed दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया में भारी बारिश के चलते राजगढ़ किले की दीवार ढहने से (Datia Rajgarh Fort Wall Collapse)  7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ममकान पर मलबा गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच...
08:21 AM Sep 12, 2024 IST | Nishant Tiwari

Datia House Collapsed दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया में भारी बारिश के चलते राजगढ़ किले की दीवार ढहने से (Datia Rajgarh Fort Wall Collapse)  7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ममकान पर मलबा गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, ने पड़ोसियों ने फौरन मलबे से 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दतिया में मकान गिरने से 7 लोगों की मौत

दतिया में खलका पुरा पुराने फिल्टर के पास राजगढ़ किले की दीवार मकान पर गिरने से 9 लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई।

मृतक के परिजनों को 4 लाख देने का ऐलान

राहत एवं बचाव कार्य दल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे जिला कलेक्टर संदीप माकीन ने हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक परिवार को चार लाख रुपए देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बारिश के रहते जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए।

मौके पर आलाधिकारी मौजूद

स्थानीय लोगों ने फौरन डायल 100 को इसकी सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, मलबे में अभी भी तीन बच्चों समेत 5 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल, कलेक्टर संदीप मकीन और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा समेत कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

किले की दीवार गिरने से मची अफरा-तफरी

दतिया जिले में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। किले के आस-पास बने घरों में काफी लोग रहते हैं। ऐसे में दीवार के मलबे में किले के आस-पास बने घरों में रह रहे कई लोग दब गए। हादसे के वक्त सभी लोग सो रहे थे।

ये भी पढ़ें: Rajgarh News: राजगढ़ में घास काटने की बात को लेकर चली गोलियां, महिला की मौत दो बेटे घायल

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर साथी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Tags :
Datia House CollapsedDatia Latest NewsDatia NewsDatia Rajgarh FortDatia weather updateFlood in DatiaHeavy Rain in Datiamp firstMP latest News hindiMP newsRajgarh FortRajgarh Fort Wall Collapse

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article