मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Datia News: भंडारे की बची हुई सब्जी-पूड़ी खाने से करीब 200 ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप

Datia News: दतिया। जिले के सेवड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेगुवा में 8 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया था। अगले दिन 9 मार्च को भंडारे में बची हुई सब्जी और पूड़ी और...
08:31 PM Mar 12, 2025 IST | Pushpendra

Datia News: दतिया। जिले के सेवड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेगुवा में 8 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया था। अगले दिन 9 मार्च को भंडारे में बची हुई सब्जी और पूड़ी और बूंदी का गांव में वितरण किया गया। इस भोजन के सेवन के बाद (Datia News) अधिकांश ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायतें होने लगीं। स्थिति गंभीर होने पर 10 से 15 लोगों को निजी अस्पताल, जिला अस्पताल एवं ग्वालियर के चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बासा खाना खाने से बीमार

उल्टी-दस्त के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया। सूचना (Datia News) मिलते ही डॉक्टर विपिन द्विवेदी के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची और घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं एवं माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

 

लोगों का चल रहा इलाज

अब तक 100 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है। जबकि, 10 से 15 मरीजों का इंदरगढ़, दतिया (Datia News) और ग्वालियर में इलाज चल रहा है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर टीम के साथ गांव में उपस्थित हैं और स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं।

(दतिया से निशांत तिवारी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget 2025 Live: इस बार 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का होगा बजट, शिक्षा-रोजगार-कृषि पर रहा सरकार का फोकस

MP Budget 2025: लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को अब मिलेगा भरपूर लाभ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

Tags :
Bhandara organizedDatia NewsDatia News in HindiGwalior's medical centerMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSevda BlockShrimad Bhagwat KathaVillage Panchayat Seguwavillagers illएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article