मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Datia News: जबरदस्त आवाज और जोरदार झटके से हिली दतिया, लोगों में मचा हड़कंप

Datia News: दतिया। जिले में मंगलवार सुबह करीब 11:27 बजे एक तेज धमाके की आवाज से पूरा शहर दहल गया। धमाका इतना जोरदार था कि लोगों को लगा जैसे भूकंप के झटके आ रहे हों।
03:25 PM Mar 11, 2025 IST | Pushpendra

Datia News: दतिया। जिले में मंगलवार सुबह करीब 11:27 बजे एक तेज धमाके की आवाज से पूरा शहर दहल गया। धमाका इतना जोरदार था कि लोगों को लगा जैसे भूकंप के झटके आ रहे हों। घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। इस धमाके ने लोगों के दिलों में दहशत भर दी। क्या था ये धमाका और इसकी वजह क्या हो सकती हैं?

तेज धमाके से हिला शहर

मंगलवार सुबह 11:27 बजे दतिया के कई इलाकों में जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और दरवाजे तक हिल गए। इस धमाके से लोग इतने डर गए कि वे तुरंत घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों और सड़कों की ओर भागे। कुछ लोगों ने इसे भूकंप का झटका समझा तो कुछ का कहना था कि आसमान में किसी विमान की आवाज भी सुनाई दी थी। घटना के बाद कुछ इलाकों से घरों की दीवारों में दरारें पड़ने की भी खबरें सामने आई हैं। एक वीडियो में एक घर की दीवार में दरार दिखाई दे रही है, जिसे इसी धमाके का असर माना जा रहा है।

मामले की हो रही जांच

हमें धमाके की सूचना मिली थी। जांच करने पर पता चला कि रावतपुरा के पास वायु सेना का प्रशिक्षण चल रहा है। शायद वहां से कोई तेज आवाज आई होगी। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है। घटना के समय कई लोगों ने आसमान में एक वायु सेना के विमान को भी देखा था। आशंका जताई जा रही है कि ये धमाका सुपरसोनिक बूम हो सकता है, जो आमतौर पर वायु सेना के विमान के तेज गति से उड़ान भरने पर होता है। दतिया के लोगों में इस घटना को लेकर अभी भी डर का माहौल है। अब देखना होगा कि जांच के बाद प्रशासन इस मामले पर क्या खुलासा करता है?

(दतिया से निशांत तिवारी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Holika Dahan: इस गांव में होली जलाना मना है पर खेलने पर नहीं पाबंदी, रोचक है वजह

Holika Dahan Upay: होलिका दहन के दिन करें ये सरल और प्रभावी उपाय, मिलेगी परेशानियों से मुक्ति

Tags :
Air forceDatia NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspanic among peoplestrong shockTop Newstremendous soundTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article