Datia News: मोहन यादव सरकार बंद करने जा रही है चेक पोस्ट, लागू होगी नई व्यवस्था
Datia News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य की सीमाओं पर परिवहन विभाग (Transport Department) के चेक पोस्ट (Check Post) को मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) समाप्त करने जा रही है। पुरानी व्यवस्था की जगह अब उसके स्थान पर अब 45 स्थानों पर रोड सेफ्टी प्वाइंट और 94 रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित होंगी। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
परिवहन विभाग ने गृह विभाग को लिखा पत्र
नई व्यवस्था को लागू करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। इसमें होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्ति पर लिए जाएंगे। शुरुआत में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 211 होमगार्ड प्रतिनियुक्ति पर देने के लिए परिवहन विभाग ने गृह विभाग को पत्र लिखा है।
गुजरात मॉडल की तर्ज पर मध्य प्रदेश
कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। तब उन्होंने प्रदेश में चेक पोस्ट के स्थान पर रोड सेफ्टी प्वाइंट और रोड सेफ्टी मोबाइल यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए थे। यादव ने परिवहन विभाग को गुजरात मॉडल की तर्ज पर काम करने और ऑनलाइन टैक्स लेने की व्यवस्था लागू करने के लिए कहा था।
युद्ध स्तर पर जुटा परिवहन विभाग
मुख्यमंत्री ने निर्देश के बाद से ही परिवहन विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया था। उसी के अनुपालन में प्रदेश से चेक पोस्ट खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दतिया झांसी, चिरूला चेक पोस्ट पर प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर, 13 प्रधान आरक्षक एवं 5 होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे।
क्या होगी नई व्यवस्था?
नई व्यवस्था के तहत ट्रांसपोर्टर ई चेक पोस्ट वेबसाइट पर अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। नई व्यवस्था के तहत ट्रांसपोर्टर पहले ही ई वेबसाइट पर अपने वाहन के बारे में जरूरी जानकारी के साथ फीस जमा कर सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जांच में दोषी पाए जाने पर दोगुना जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:
Uma Bharti Statement: हर रामभक्त BJP को वोट देगा ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए- उमा भारती
CM Rising School: बदइंतजामी से नहीं मिल रहा सीएम राइजिंग स्कूलों को बल, सरकारी दावे खोखले