Datia Politics News: भाजपा सरकार पर बरसे पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, सरकार को बताया कठपुतली और लगाए गंभीर आरोप!
Datia Politics News: दतिया। जिले में आज कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पाठक ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों पर पूरी तरह विफल रही है।
सरकार को बताया कठपुतली
प्रवीण पाठक ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा और बड़ा मुद्दा किसानों का था लेकिन आज उन्हीं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। खाद की ब्लैक मेलिंग पूरे मध्य प्रदेश में जारी है। युवाओं की स्थिति और भी खराब है। पिछले 10 सालों में कोई ठोस रोजगार परीक्षाएं नहीं हुईं जो कुछ परीक्षाएं हुई भी हैं, उनके नतीजे आज तक घोषित नहीं हुए।
वादे हैं वादों का क्या?
पाठक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनका चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नहीं बल्कि चयन प्रक्रिया के आधार पर हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिलेक्शन से बने मुख्यमंत्री केवल कठपुतली बनकर काम कर सकते हैं। पिछले 20 से 22 महीनों में भाजपा सरकार ने कोई ऐसा बड़ा काम नहीं किया, जिसे जनता के सामने दिखाया जा सके यह सरकार केवल दिखावे और वादों तक सीमित है।
ये भी पढ़ें: Lady Killer: TMC नेता ने ऐसा क्या कहा कि अब बार-बार उन्हें मांगनी पड़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया से माफी?
ये भी पढ़ें: Kumbh Special Train: महाकुंभ मेला के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनों के 26 फेरे, पढ़ें पूरी जानकारी