Dayodaya Gaushala Jabalpur: दयोदय गौशाला में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 2 की मौत, 2 घायल
Dayodaya Gaushala Jabalpur: जबलपुर। जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र में स्थित जैन समाज द्वारा संचालित शहर की सबसे बड़ी दयोदय गौशाला में निर्माण के दौरान उंचाई से गिरे 4 मजदूरों में से 2 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में चारों मजदूर बांस की बल्लियों के साथ निर्माणाधीन दीवार के धराशायी होने से मलबे में दब गए थे जिसकी वजह से वे बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत मेडिकल हास्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार को दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल मजदूरों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक एवं घायल मजदूर राजस्थान के रहने वाले हैं जो दयोदय गौशाला में मजदूरी करने आए हुए हैं।
दयोदय गौशाला में चल रहा है निर्माण कार्य
तिलवारा थाना क्षेत्र के दयोदय गौशाला (Dayodaya Gaushala Jabalpur) में बीते कुछ दिनों से मंदिर सहित अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। शनिवार की शाम यहां निर्माण कार्य कर रहे राजस्थान के 4 मजदूर दीवार की जुड़ाई कर रहे थे, तभी बांस की बल्लियां टूट गईं। इसी वजह से संतुलन बिगड़ा और निर्माणाधीन दीवार सहित राजस्थान के करौली में रहने वाले मजदूर मोनू सोनवल, सूरज सोनवल, आकाश सोनवल और पंकज सोनवल 20 फीट ऊंची दीवार के मलबे में दब कर रह गए। अन्य मजदूरों और गौशाला में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में चारों घायलों को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। देर रात सूरज और मोनू की हालत बिगड़ने पर रानीताल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार की दोपहर उनकी मौत हो गई।
तिलवारा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिलवारा स्थितय दयोदय गौशाला (Dayodaya Gaushala Jabalpur) में मंदिर निर्माण के दौरान दीवार ढ़हने से उसमें दबे 4 मजदूरों में से दो मजदूर मोनू और सूरज की इलाज के दौरान मौत की सूचना तिलवारा पुलिस को मिली। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मर्ग पंचनामा दर्ज कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती दो मजदूरों में से एक मजदूर आकाश की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
MP Lokayukta News: रिश्वत लेते पकड़े गए खनिज विभाग के बाबू, भ्रष्टाचार के कई मामले आए सामने
MP News: उज्जैन में 13 लाख की सड़क निर्माण को मंजूरी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लगी आग