Death By Lightning: आकाशीय बिजली गिरने से पति, पत्नी और बेटे की मौत

Death By Lightning: राजगढ़। मौसम बार-बार करवट ले रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने से जिले के खिलचीपुर के मेहराजपुरा गांव में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे...
death by lightning  आकाशीय बिजली गिरने से पति  पत्नी और बेटे की मौत

Death By Lightning: राजगढ़। मौसम बार-बार करवट ले रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने से जिले के खिलचीपुर के मेहराजपुरा गांव में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई।

खेत पर चल रही थी कटाई

दरअसल, मेहराजपुरा गांव में एक किसान का परिवार खेत पर गुरुवार शाम को सोयाबीन की फसल काट रहे थे। अचानक से बिजली कड़कने की आवाज आई, जिसके बाद राजू सेन अपनी पत्नी कृष्णा और बेटे ब्रज और बेटी पिंकी के साथ पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच बिजली पेड़ पर गिर गई जिसमें राजू सेन, उनकी पत्नी कृष्णा बाई, बेटे ब्रज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उनकी बेटी पिंकी गंभीर रूप से झुलस गई। पिंकी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद मृतक परिवार को रेडक्रास की मदद से सहायता उपलब्ध कराई गई है।

ऐसी स्थिति में यह करें

अगर कभी भी कोई व्यक्ति इस कंडीशन में फंस जाए कि बारिश हो रही हो और बिजली कड़क रही हो तो उसे पेड़ के नीचे कभी खड़ा नहीं होना चाहिए। अधिकांश तौर पर बिजली पेड़ पर ही गिरती है। इससे पहले भी कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इस तरह की चेतावनी भी जारी की जाती रही हैं कि पेड़ के नीचे नहीं जाना चाहिए। इस कंडीशन में खुले में नीचे गर्दन झुकाकर बैठना फायदेमंद रहता है। या फिर कोई आसपास घर हो तो वहां पर चले जाना चाहिए। इससे बिजली से बचने की संभावना रहती है।

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections: यादव बेल्ट को साधने में जुटे CM मोहन यादव, मुख्यमंत्री की हरियाणा में 3 विशाल जनसभा

ये भी पढ़ें: पन्ना में ईसाई मिशनरियों में धर्म परिवर्तन का खेल, बाइबल का उपदेश देकर भाले ग्रामीणों को फंसाने का आरोप

Tags :

.